Credit Cards

कनाडा के सांसद जगमीत सिंह ने Tesla की कारों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी, जानिए ट्रंप और मस्क के बारे में क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक टैरिफ पॉलिसी से कनाडा के साथ व्यापार युद्ध बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। कनाडा ने अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी का विरोध किया है। कनाडा के प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ाने से अमेरिका में कनाडा के उत्पाद महंगे हो जाएंगे, जिससे उनकी मांग पर खराब असर पड़ेगा

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 4:29 PM
Story continues below Advertisement
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सहयोगी रह चुके सिंह ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है।

कनाडा के सांसद और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने अमेरिका की सख्त टैरिफ पॉलिसी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने टेस्ला की कारों पर 100 फीसदी टैक्स लगाने की सलाह सरकार को दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि कनाडा की सरकार जब जरूरत पड़ेगी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड वॉर का कड़ा जवाब देगी। गौरतलब है कि ट्रंप ने सबसे पहले जिन देशों के आयात पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था, उनमें कनाडा शामिल है।

सिंह ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सहयोगी रह चुके सिंह ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा है, "अगर ट्रंप और एलॉन मस्क कैनेडियन ऑटो वर्कर्स को निशाना बनाते हैं तो मैं टेस्ला पर 100 फीसदी टैरिफ लगा दूंगा--और कनाडा के लोगों को कनाडा में बने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और प्लग-इन हाइब्रिड खरीदने के लिए 10,000 डॉलर का रिबेट दूंगा।"


ट्रंप ने कनाडा को 51वां प्रांत बनाने की बात कही थी

सिंह ने यह भी कहा कि वह कनाडा ऑटो वर्कर्स की मदद करेंगे। गौरतलब है कि ट्रंप ने स्टील और एल्युमीनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इससे अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। ट्रंप ने यहां तक कहा है कि कनाडा अमेरिका का 51वां प्रांत होना चाहिए। उनके इस बयान का कनाडा के नेताओं ने आलोचना की है। ट्रंप ने पिछले महीने 20 तारीख को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली है। तब से वह लगातार अमेरिका में दूसरे देशों से आने वाली चीजों पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी दे रहे हैं।

टेस्ला की कारो का विरोध करेगा कनाडा

सिंह ने ट्रंप के सहयोगी और दोस्त एलॉन मस्क को निशाना बनाते हुए कहा है कि कनाडा टेस्ला का विरोध करेगा। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद सरकार का खर्च करम करने के लिए एक विभाग बनाया है। इस विभाग का नेतृत्व उन्होंने मस्क को सौंपा है। मस्क इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Tesla के सीईओ हैं। उन्होंने अमेरिका राष्ट्रपति के चुनावों से पहले ट्रंप के पक्ष में जमकर प्रचार किया था।

मस्क पर कनाडा के बारे में गलत बाते करने का आरोप

सिंह ने कहा है कि मस्क अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप के अरबपति दोस्त हैं और कनाडा को 51वां प्रांत बनाने का ख्याल उन्हीं की सोच लगती है। इसलिए हमें उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि मस्क उनके देश (कनाडा) के बारे में गलत बाते करते हैं। उनका देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए अगर वे हमें निशाना बनाएंगे तो हम भी उन्हें नहीं छोड़ेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।