हाल ही में ट्रंप सरकार ने अमेरिका में पोर्टलैंड (ओरेगन) और शिकागो में नेशनल गार्ड तैनात किया था। इसके चलते विरोध प्रदर्शन होने लगे, मुकदमे दायर हुए और बिना कानूनी प्रतिनिधित्व के अमेरिकी नागरिकों और प्रवासियों की गिरफ्तारी हुईं। पिछले हफ्ते अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM) प्लेटफॉर्म सेल्सफोर्स (Salesforce) के सीईओ मार्क बेनिऑफ (Marc Benioff) ने संकेत दिया कि अगर ट्रंप सैन फ्रांसिस्को में नेशनल गार्ड भेजते हैं तो वह स्वागत करेंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते मंगलवार से गुरुवार तक कंपनी का सालाना ड्रीमफोर्स कॉन्फ्रेंस डाउनटाउन सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किया गया था। मार्क बेनिऑफ का कहना था कि सैन फ्रांसिस्को में पर्याप्त पुलिस नहीं है, तो अगर नेशनल गार्ड पुलिस का काम कर सकते हैं, तो वह इनके पक्ष में हैं। हालांकि अब उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफी मांगी है।
Salesforce के सीईओ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया
सेल्सफोर्स के सीईओ की सैन फ्रांसिस्को में नेशनल गार्ड के तैनाती के आग्रह पर स्थानीय नेताओं और अन्य नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजम (Gavin Newsom ) और सैन फ्रांसिस्को के नेताओं ने बुधवार को बयान जारी किया और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट रूप से कहा कि सैन फ्रांसिस्को में फेडरल ट्रूप्स यानी केंद्रीय सैनिकों की जरूरत नहीं है, और शहर में अपराध कम हो रहे हैं।
सिर्फ राजनीतिक दलों से ही नहीं, बल्कि कॉरपोरेट लेवल पर भी मार्क बेनिऑफ को आलोचना झेलनी पड़ी। गूगल, एयरबीएनबी और स्ट्राइप जैसी कंपनियों में निवेश करने वाले मशहूर स्टार्टअप निवेशक रॉन कॉनवे ने गुरुवार को सेल्सफोर्स फाउंडेशन के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक उन्होंने मार्क बेनिऑफ को एक ईमेल में लिखा कि अब उनके वैल्यू यानी सिद्धांत एक जैसे नहीं रह गए हैं। वैसे बता दें कि कॉनवे लंबे से डेमोक्रेटिक पार्टी को चंदा देते रहे हैं और वर्ष 2024 में उन्होंने कमला हैरिस के राष्ट्रपति चुनाव अभियान से जुड़े कम से कम दो फंडों को करीब $5 लाख का दान दिया था।
वैसे तो बेनिऑफ ने दोनों पार्टियों को दान दिया है, लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन और कमला हैरिस जैसे डेमोक्रेट्स का समर्थन किया है। मार्क बेनिऑफ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई तो कुछ ने सपोर्ट भी किया वेंचर कैपिटलिस्ट डेविड सैक्स (David Sacks) ने कॉनवे के इस्तीफे के बाद बेनिऑफ को रिपब्लिकन पार्टी में आने का न्यौता दे दिया। डेविड अभी ट्रंप के एआई और क्रिप्टो मुहिम को संभाल रहे हैं। वह एलॉन मस्क के लंबे समय से मित्र और सहयोगी हैं। डेविड ने X (पूर्व नाम Twitter) पर लिखा कि अगर बेनिऑफ को डेमोक्रेट नहीं चाहते हैं तो उनका रिपब्लिकन में स्वागत है। बेनिऑफ की टिप्पणी के बाद एलॉन मस्क ने सैन फ्रांसिस्को के डाउनटाउन इलाके को ड्रग जॉम्बी एपोकलिप्स कहा। वहीं बुधवार को ट्रंप ने सैन फ्रांसिस्को को बिगड़े हालात वाला शहर कहा और वहां नेशनल गार्ड भेजने की संभावना जताई।
अब क्या है सेल्सफोर्स के सीईओ का मूड?
मार्क बेनिऑफ ने शुक्रवार को अपने बयान के लिए माफी मांग ली। उन्होंने X पर लिखा कि सैन फ्रांसिस्को के निवासियों और स्थानीय अधिकारियों की बातों को ध्यान से सुनने के बाद, और इतिहास के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित ड्रीमफोर्स इवेंट के बाद, उन्हें नहीं लगता कि सैन फ्रांसिस्को में सुरक्षा बनाए रखने के लिए नेशनल गार्ड की जरूरत है। उन्होंने लिखा कि सुरक्षा की जिम्मेदारी सबसे पहले शहर और राज्य के नेताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पिछली बार उन्होंने जो कहा था, वह उनकी कंपनी के कार्यक्रम को लेकर अधिक सतर्कता के चलते कहा था। हालांकि अब इसकी वजह से जो परेशानियां खड़ी हुईं, उसके लिए उन्होंने माफी मांगी है।