Justin Trudeau : जस्टिन ट्रूडो की जा सकती है कुर्सी, कनाडा PM का उनके पार्टी के लोगों ने ही छोड़ा साथ

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष के बाद सोमवार को लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि कनाडा में इस साल ही चुनाव होने हैं और उससे पहले ट्रूडो को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ेगी

अपडेटेड Jan 06, 2025 पर 8:44 PM
Story continues below Advertisement
Justin Trudeau : जस्टिन ट्रूडो की जा सकती है कुर्सी

Justin Trudeau News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी कुर्सी छोड़ने वाले हैं। द ग्लोब एंड मेल और द टोरंटो स्टार सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लिबरल पार्टी के सूत्रों को उम्मीद है कि बुधवार को राष्ट्रीय कॉकस की बैठक से पहले वे पद छोड़ देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जस्टिन ट्रूडो ये घोषणा अगले 24 घंटों के भीतर कर सकते हैं। दरअसल, ट्रूडो की लोकप्रियता में हाल के समय में भारी गिरावट आई है और उन्हें पार्टी के भीतर भी विरोध झेलना पड़ रहा है। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद, उनकी पार्टी लिबरल कुछ महीने बाद अक्टूबर 2025 में होने वाले चुनावों में बिना किसी लीडर के जा सकती है।

ट्रूडो पर है इस्तीफ़ा देने का दबाव

अभी ये भी स्पष्ट नहीं है कि 53 वर्षीय ट्रूडो अंतरिम नेता के रूप में बने रहेंगे या प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने पर तुरंत पद छोड़ देंगे। ये जानकारी ऐसे समय में हुआ है जब ट्रूडो की लोकप्रियता में हाल के महीनों में गिरावट आई है। उनकी सरकार कई अविश्वास मतों से बाल-बाल बची है और आलोचक उनके इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पद पर बने रहने और लिबरल्स को चुनावों में आगे बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन उन पर दबाव बढ़ गया है। खासकर आने वाले डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने केल बाद ट्रूडो पर और भी दबाव बढ़ गया है। ट्रंप ने कनाडाई सामानों पर 25% टैरिफ़ लगाने की बात कही थी और वो 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंगे।


सर्वे में काफी पीछे हुए ट्रंप

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में, कनाडाई उप प्रधान मंत्री क्रिस्टिया फ़्रीलैंड ने ट्रम्प के प्रस्तावित टैरिफ़ को संभालने के तरीके पर ट्रूडो से असहमत थीं और इसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ट्रूडो ने उस महीने के अंत में अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। बढ़ते राजनीतिक उथल-पुथल को संभालने के लिए ट्रूडो ने अपने मंत्रीमंडल के एक तिहाई सदस्यों को बदल दिया था। ट्रूडो 2015 में सत्ता में आए और 2019 और 2021 में लिबरल्स को दो और चुनावी जीत दिलाई। विभिन्न सर्वे में दावा किया गया है कि आगामी चुनाव में पिएरे पोलिएवरे के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता में आ सकती है। फिलहाल ट्रूडो, कंज़र्वेटिव नेता पियरे पोलिएवर से 20 अंकों से पीछे हैं। एक हालिया सर्वे में दावा किया गया कि 73 प्रतिशत कनाडा के नागरिक चाहते हैं कि ट्रूडो प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 06, 2025 8:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।