Shahid Afridi praises Rahul Gandhi: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार की तीखी आलोचना की है। जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खूब तारीफ की है। अफरीदी ने कहा कि राहुल गांधी "सकारात्मक सोच" वाले इंसान हैं। बता दें कि अफरीदी नरेंद्र मोदी सरकार की खुलकर आलोचना करते रहे हैं। वह अक्सर उनकी नीतियों जैसे कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने की आलोचना करते रहे हैं। अब उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करके कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल वीडियो में शाहिद अफरीदी ने एक सवाल के जवाब में कहा, "अगर आप राहुल गांधी को देखें तो वह बहुत पॉजिटिव माइंडसेट वाले व्यक्ति हैं। वह चाहते हैं कि बातचीत आगे बढ़े... लेकिन ये (मोदी सरकार) लोग... मेरा मतलब है। क्या एक इजरायल काफी नहीं है कि आप दूसरा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।" अफरीदी ने पाकिस्तान स्थित समा टीवी पर एशिया कप पर एक चर्चा के दौरान ये बातें कही।
भारत ने एशिया कप के एकतरफा मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को अपेक्षा के अनुरूप सात विकेट से हरा दिया। कुलदीप यादव के हुनर और अक्षर पटेल के अनुशासित प्रदर्शन का पाकिस्तान के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था।
पहलगाम आतंकी हमले के कारण इस मैच के बहिष्कार की मांग के बावजूद मैदान खचाखच भरा था। करीब 85 प्रतिशत भारतीय प्रशंसक थे जिन्होंने सूर्यकुमार यादव की टीम को पहली गेंद से आखिर पर पाकिस्तान को दबाव में रखते देखा। वहीं, टॉस के समय और मैच खत्म होने के बाद भी पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया।
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ भी नहीं मिलाया। पाकिस्तान ने एशिया कप मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों का उनके खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने को लेकर एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) में विरोध दर्ज कराया है। उसने इसे खेल भावना के विपरीत और दोनों टीमों के बीच तनाव को बढ़ाने वाला बताया है।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने कहा था कि विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का निर्णय अप्रैल में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता दिखाने का उनका तरीका है। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 भारतीय पर्यटकों की हत्या कर दी थी, जिसके जवाब में भारत को ऑपरेशन सिंदूर शुरू करना पड़ा।
सूर्यकुमार ने जीत के बाद कहा, "हमने टीम के साथ मिलकर फैसला लिया। हम सिर्फ खेलने आए थे। हमने उन्हें जवाब दिया। कुछ चीज़ें खेल भावना से परे होती हैं। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं।"
उन्होंने कहा, "मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम आज की जीत अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया और आशा करते हैं कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और भी कारण देंगे।"
कश्मीर में हुए कायराना हमले और उसके बाद मई में पाकिस्तान में आतंकी ढांचों पर भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पहली बार दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने थीं। शाहिद अफरीदी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस पर हमलावर हो सकती है।
बीजेपी अक्सर राहुल गांधी पर पाकिस्तान के बयानों के प्रति जरूरत से ज्यादा दोस्ताना रवैया अपनाने का आरोप लगाती रही है। यहां तक कि उन्हें "पाकिस्तान का पोस्टरबॉय" भी कह चुकी है। पिछले साल, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी द्वारा कांग्रेस नेता की प्रशंसा किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसा था।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में एक रैली के दौरान कहा था, "आज संयोग देखिए कि कांग्रेस भारत में कमजोर हो रही है... अब पाकिस्तानी नेता कांग्रेस के लिए दुआ कर रहे हैं। पाकिस्तान शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आतुर है। हम जानते ही हैं कि कांग्रेस पाकिस्तान की प्रशंसक है। पाकिस्तान और कांग्रेस की यह साझीदारी अब पूरी तरह से उजागर हो गई है।"