अंतरिक्ष में बढ़ेगा चीन का दबदबा! इंटरनेट टेक्नोलोजिज के लिए 3 टेस्ट सैटेलाइट किए लॉन्च

सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग ‘जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर’ से ‘लॉन्ग मार्च-2सी’ कैरियर रॉकेट के जरिए की गई। स्पेस-बेस्ड इंटरनेट टेक्नोलॉजी डिमान्सट्रेटर सीरीज के सैटेलाइट्स को बीजिंग में चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है। चीनी मीडिया चाइना डेली के मुताबिक, रॉकेट बीजिंग के वक्त के अनुसार सुबह 8.13 बजे लॉन्च किया गया

अपडेटेड Dec 30, 2023 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
यह लॉन्ग मार्च कैरियर रॉकेट सीरीज का 505वां फ्लाइट मिशन था।

चीन ने सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलोजिज (Satellite Internet Technologies) के लिए टेस्ट सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। चीनी मीडिया चाइना डेली की एक रिपोर्ट में चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्प के हवाले से कहा गया है कि चीन ने शनिवार 30 दिसंबर को सुबह 3 टेस्ट सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च किए। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग ‘जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर’ से ‘लॉन्ग मार्च-2सी’ कैरियर रॉकेट के जरिए की गई। रिपोर्ट में बताया गया कि सैटेलाइट अपनी पूर्व निर्धारित कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर गए हैं। यह लॉन्ग मार्च कैरियर रॉकेट सीरीज का 505वां फ्लाइट मिशन था।

चाइना डेली के मुताबिक, रॉकेट बीजिंग के वक्त के अनुसार सुबह 8.13 बजे लॉन्च किया गया। स्पेस-बेस्ड इंटरनेट टेक्नोलॉजी डिमान्सट्रेटर सीरीज के सैटेलाइट्स को बीजिंग में चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी द्वारा डिजाइन और निर्मित किया गया है। यह स्पेस-बेस्ड इंटरनेट टेक्नोलॉजी डिमान्सट्रेटर सीरीज के सैटेलाइट्स की चौथी कक्षीय तैनाती है। ऐसे सैटेलाइट्स की पहली लॉन्चिंग जुलाई में हुई थी। उसके बाद नवंबर और दिसंबर में दो और सैटेलाइट लॉन्च हुए।

Year End: साल 2023 में 10% नीचे आईं कच्चे तेल की कीमतें, नए साल में कैसा रह सकता है हाल


इस साल अब तक 67 रॉकेट लॉन्च

लॉन्ग मार्च-2सी’ कैरियर रॉकेट, बीजिंग में चाइना एकेडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी का एक प्रोडक्ट है। यह 43 मीटर लंबा और 3.35 मीटर चौड़ा रॉकेट है, जिसका वजन 242.5 मीट्रिक टन है। मिशन में शामिल दोनों एकेडमी, सरकार के मालिकाना हक वाली चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्प की सहायक हैं। चाइना डेली के मुताबिक, चीन ने इस साल अब तक 67 रॉकेट लॉन्च किए हैं। उनमें से 47 लॉन्ग मार्च रॉकेट फैमिली के हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 30, 2023 10:50 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।