अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' लौट आया है। रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया। इस शपथ के साथ ही ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। ट्रंप के शपथ लेने के बाद कुछ देर तक कैपिटल बिल्डिंग के रोटुंडा में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। इससे पहले उन्होंने 2017 से 2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया था। ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं। इस बार जीत का श्रेय उन्होंने 19 साल के एक शख्स को दिया है। उसके मंच में आते ही पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान यंगस्टर को संबांधित करते हुए उसे जीत का श्रेय अपने 19 साल के बेटे को दिया। 19 साल के इस शख्स का नाम बैरन ट्रंप है। उनके 19 साल के बेटे भी इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। इससे पहले के शपथ ग्रहण समारोह में भी बैरन ट्रंप मौजूद थे। तब वो 10 साल के थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने बेटे को दिया जीत का श्रेय
अपने भाषण के दौरान डानाल्ड ट्रंप ने जैसे ही बेटे बैरन का जिक्र किया, वो फौरन अपनी सीट से खड़े हो गए और हाथ हिलाकर अपने समर्थकों को शुक्रिया अदा किया। ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा एक बहुत लंबा बेटा है। जिसका नाम बैरन है। क्या किसी ने कभी उसके बारे में सुना है? ट्रंप के नाम पुकारते ही वहां मौजूद लोग जयकारे लगाने लगे। ट्रंप ने आगे अपने भाषण में कहा कि मेरा बेटा युवा वोटरों को बहुत अच्छे से जानता है। हमने युवा वोटर्स में 36 प्वाइंट से जीत हासिल की थी। वो मुझे कह रहा था कि पापा आपको बाहर जाकर इनके लिए कुछ करना होगा। हमने उसकी बातों को माना। वो सभी युवाओं का सम्मान करता है। वह उन्हें बहुत अच्छी तरह से समझता है।
डोनाल्ड ट्रंप 8 साल की उम्र में बन गए थे करोड़पति
डोनाल्ड ट्रंप का जन्म अमेरिका के न्यूयॉर्क में 14 जून 1946 को हुआ था। अमीर परिवार में जन्म के चलते डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में कहा जाता है कि वो चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए। उन्होंने अपने पिता का कारोबार संभालना शुरू किया। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प जब 3 साल के थे। तब से उन्होंने अपने पिता के बिजनेस से सालाना 2 लाख डॉलर कमाना शुरू कर दिया था। जब ट्रम्प 8 साल के हुए तब तक वे करोड़पति बन चुके थे।