Nepal Earthquake: नेपाल में भूंकप (Earthquake) के आए झटकों से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना तब हुई, जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। भूकंप से करीब 8 मकान ढह गए हैं। वहीं कई घरों में दरारें आई हैं। यह घटना पश्चिम नेपाल के डोती जिले की है। पुलिस का कहना है कि लोगों की मौत मकानों के मलबे में दबने से हुई। राहत और बचाव कार्य के लिए नेपाल सेना की एक टीम जुटी हुई है। भूकंप की तीव्रता 6.3 रिक्टर स्केल मापी गई। नेपाल में आए भूकंप के झटकों ने आधे भारत को हिला कर रख दिया।
भूकंप के झटके नई दिल्ली और उत्तराखंड (New Delhi and Uttarakhand) दूर तक महसूस किए गए। स्थानीय समयानुसार रात 2.12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहाड़ी गांव के भूकंप के आते ही घर से बाहर निकल आए। इसके बाद पूरी रात घर से बाहर ही खुले में बिताई।
नेपाल में 20 नवंबर को चुनाव
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) इन दिनों पश्चिमी नेपाल में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। देउबा भूकंप केंद्र से करीब 160 किमी दूर दक्षिण में धनगढ़ी (Dhangadhi) जिले में थे। भूकंप के झटके धनगढ़ी में भी महसूस किए गए। हालांकि प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं। बता दें कि नेपाल में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। देश में संघीय संसद (federal Parliament) और प्रांतीय विधान सभा (provincial assemblies) के चुनाव हो रहे हैं। नेपाल के मुख्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश कुमार थपलिया ने बताया कि चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में होगा। देश के सात प्रांतों में 1.79 करोड़ मतदाता हैं।
प्रधानमंत्री देउबा ने ट्वीट कर कहा कि भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शोक में डूबे परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा मैंने संबंधित अधिकारियों को बचाव और राहत अभियान को तेजी लाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ घायलों का जल्द ही इलाज कराने के आदेश दिए हैं।
डोती जिले की मुख्य अधिकारी कल्पना श्रेष्ठ (Kalpana Shrestha) ने कहा कि कम आबादी वाले पहाड़ी गांवों में भूकंप से 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं।
नेपाल ही था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के कालूखेती में जमीन से 10 किमी नीचे था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी की गई। वहां भूकंप के झटके तड़के करीब 1.57 बजे पर महसूस किए गए। रात 3:15 बजे नेपाल में लगभग उसी जगह पर एक बार फिर से भूकंप का केन्द्र दर्ज किया गया।