Credit Cards

Elon Musk ने Twitter के 8 डॉलर के ‘ब्लूटिक प्लान’ पर लगाई रोक, जानिए क्यों लिया यह फैसला

एलॉन मस्क ने मंगलवार को ऐलान किया कि ट्विटर (Twitter) पर “ब्लू वेरिफाइड” बैज को रिलॉन्च करने के प्लान को टाल दिया गया है, जब तक इम्पर्सनाइजेशन (impersonation) यानी फेक अकाउंट की समस्या का समाधान नहीं हो जाता।

अपडेटेड Nov 22, 2022 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
Elon Musk ने ट्विटर के कर्मचारियों (Twitter employees) से हाल में कहा, कंपनी अपना पेड वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन रिलॉन्च नहीं करेगी

Elon Musk : एलॉन मस्क ने मंगलवार को ऐलान किया कि ट्विटर (Twitter) पर “ब्लू वेरिफाइड” बैज को रिलॉन्च करने के प्लान को टाल दिया गया है, जब तक इम्पर्सनाइजेशन (impersonation) यानी फेक अकाउंट की समस्या का समाधान नहीं हो जाता। 8 डॉलर प्रति महीने के ब्लू टिक वेरिफिकेशन प्लान (blue tick verification plan) की पेशकश के चलते प्लेटफॉर्म पर कई फेक अकाउंट्स बन गए थे। यह समस्या इतनी गंभीर थी कि Twitter को आईओएस यूजर्स (iOS users) के लिए लॉन्च करने के तीन दिन के भीतर 8 डॉलर के प्लान को सस्पेंड करना पड़ा था।

बन गए थे जीसस क्राइस्ट और जॉर्ज बुश जैसे कई फेक प्रोफाइल

Twitter पर जीसस क्राइस्ट (Jesus Christ) और जॉर्ज बुश (George Bush) जैसे कई फेक प्रोफाइल सामने आ गए थे। इस प्लेटफॉर्म पर कुछ समय के लिए Elon Musk नाम का एक फेक प्रोफाइल सामने आया था। ये सभी प्रोफाइल ब्लू टिक वेरिफाइड (blue tick verified) थे। मस्क ने ट्वीट किया, Blue Verified के रिलॉन्च को टाल दिया गया है, जब तक फेक अकाउंट पर रोक लगने का भरोसा नहीं हो जाता।


एलॉन मस्क ने ट्वीट किया “नमस्ते”, यूजर्स ने कहा - नमस्ते, जय बजरंग बली, जय श्री राम...

सही जांच होने तक किसी को नहीं मिलेगा ब्लूटिक

उन्होंने कहा, जब तक किसी व्यक्ति की सही तरीके से जांच नहीं हो जाती है उसे ट्विटर का ब्लू टिक नहीं दिया जाएगा। व्यक्ति और किसी संस्था को अलग-अलग कलर का वेरिफिकेशन टिक दिया जाएगा। इससे किसी व्यक्ति और संस्था के ट्वीट के बीच फर्क पता किया जा सकता है।

मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने बिना कोई स्पष्टीकरण दिए हाई प्रोफाइल अकाउंट्स पर ग्रे चेकमार्क जोड़ और हटा रही थी। सोमवार को Elon Musk ने ट्विटर के कर्मचारियों (Twitter employees) से कहा था कि कंपनी अपना पेड वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन रिलॉन्च नहीं करेगी।

इस कंपनी को हुआ था 1.20 लाख करोड़ का नुकसान

एलॉन मस्क ने ट्विटर टेकओवर के बाद यह एलान किया था कि ट्विटर के हर वेरिफाइड अकाउंट को 8 डॉलर के हिसाब से हर महीने शुल्क देना होगा। आम लोग भी केवल 8 डॉलर देकर अपना अकाउंट वेरिफाइड करवा सकते थे। ऐसे में ट्विटर के पेड ब्लू वेरिफिकेशन के कारण एक बड़ी दवा कंपनी को पूरे 1.20 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया था। दुनिया की दिग्गज फार्मेसी कंपनी Eli Lilly (LLY) के नाम से एक फर्जी अकाउंट बनाया गया और केवल 8 डॉलर देकर उसे वेरिफाई करवा लिया गया। इसके बाद इस फेक अकाउंट से यह ट्वीट किया, 'Insulin is Free Now'।

इसके बाद कुछ निवेशकों की इस ट्वीट पर नजर पड़ी। उन्होंने इस ट्वीट को सच मान लिया और फिर निवेशकों ने कंपनी से अपने पैसे निकालने शुरू कर दिए। इस कारण कंपनी के शेयर एक दिन में 4.37 फीसदी तक गिर गए थे। इस कारण Eli Lilly को लगभग 1.20 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। इसके बाद कंपनी ने आनन फानन में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस खबर का खंडन किया और बताया कि कंपनी ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है।

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Nov 22, 2022 10:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।