माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। एलॉन मस्क (Elon Musk) के नए मालिक बनते ही नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस बीच एलॉन मस्क का एक ट्वीट काफी सुर्खियां बटोर रहा है। एलॉन मस्क ने ट्वीट कर यूजर्स को नमस्ते (Namaste) कहा है। इसके बाद इस ट्वीट को रिट्वीट करने की बाढ़ आ गई है। इतना ही नहीं बहुत यूजर्स इसमें मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। हर एक यूजर्स अपने-अपने अंदाज से इसमें जवाब दे रहे हैं। कुछ यूजर्स मस्क के इस ट्वीट को बिजनेस बता रहे हैं। वहीं एक यूजर्स ने जवाब में जय बजरंग बली, जय श्री राम लिखा है।
एलॉन मस्क के काम करने के तरीके की आलोचना करने वालों को उन्होंने कड़ा जवाब दिया है। मस्क ने पहले ट्वीट कर नमस्ते कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं कि अगर आपको हमारा प्लेटफॉर्म पसंद नहीं है तो आप दूसरी जगह जा सकते हैं।
एलॉन मस्क के ट्वीट को 22000 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। वहीं, 264.1K लोगों ने इस पोस्ट को लाइक्स किया है। 19.8K बार ट्वीट को Quote किया गया है। एलॉन मस्क के नमस्ते वाले ट्वीट पर दिव्या टंडन नाम की एक यूजर ने कॉपी करने का आरोप लगाया है। टंडन ने कहा कि मेरी ट्वीट को कॉपी मत कीजिए। वहीं एक यूजर ने कहा- मुझे लगता है कि वह सिर्फ भारत से बिजनेस चाहते हैं। बड़े बाजार अपने टेस्ला को बेचने के लिए .. !! इससे ज्यादा कुछ नहीं ..!! एक अन्य यूजर्स ने कहा- नमस्ते, जय बजरंग बली, जय श्री राम।
वहीं, राहुल रोशन ने मस्क से मांग की, 'कृपया मेरे सभी 1 अरब फॉलोअर्स को बहाल करें। वहीं लोकगायिका मलिनी अवस्थी ने कहा- नमस्ते । कृपया मेरे अकाउंट पर लगे छाया प्रतिबंध को हटा दें। यह काफी समय से चल रहा है।