Chingari: शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी (Chingari) ने अपने क्रिएटर्स और यूजर्स के लिए नया कंटेंट मोनेटाइजेशन प्लान (content monetisation plan) का ऐलान किया है। जिसके जरिए यूजर्स और क्रिएटर्स को कमाई करने का मौका मिलेगा। इस नए प्लान के तहत ऐप की ओर से तीन सब्सक्रिप्श प्लान लॉन्च किए हैं। जिसमें से डेली प्लान की कीमत 20 रुपये, वीकली प्लान की कीमत 100 रुपये और मंथली प्लान की कीमत 300 रुपये है। इससे यूजर्स को गारी माइनिंग प्रोग्राम (Gari mining programme) का फायदा मिलेगा और अपनी कमाई में इजाफा कर सकते हैं। क्रिएटर्स और यूजर्स सब्सक्रिप्शन प्लान के दौरान अपनी कमाई अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।
बता दें कि गारी माइनिंग प्रोग्राम के तहत चिंगारी अपने क्रिएटर्स और यूज़र्स को नेटिव क्रिप्टो टोकन GARI में रिवॉर्ड्स मिलते थे। ये रिवॉर्ड्स यूजर्स को वीडियो देखने, अपलोड करने, लाइक करने या शेयर करने पर दिए जाते थे। इन्हें ट्रेंड करते हुए बाद में क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते थे।
मौजूदा प्लान में क्रिप्टो रिवॉर्ड्स का फायदा तो मिलेगा ही। सके साथ ही नए सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सीधे कमाई कर सकेंगे। इस कमाई को एक्टिव सब्सक्रिप्शन पीरियड के दौरान सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में नए मोनेटाइजेशन प्रोग्राम का फायदा उठाना काफी आसान हो गया है। कंपनी के CEO और को-फाउंडर सुमित घोष (Sumit Ghosh) ने कहा कि कंटेंट मोनेटाईजेशन अभी भी क्रिएटर्स के लिए एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। यह नया सब्सक्रिप्शन प्लान उन्हें अपने कंटेंट से पैसे कमाने में एक बेहतर रास्ता मुहैया कराएगा। देश के छोटे जिलों और कस्बों के माइक्रो और नैनो-इन्फ्लुएंसर कम लागत पर अपने कंटेंट के जरिए अच्छी कमाई कर सकेंगे।
चिंगारी मोबाइल ऐप को साल 2018 में लॉन्च किया गया था। यह स्वदेशी ऐप है। यहां पर यूजर्स को डांसिंग, सिंगिंग, ट्रांसफॉर्मेशन, इनोवेटिव स्किल से जुड़े कई तरह के वीडियो कंटेंट मिलते हैं। ग्लोबल लेवल पर भी इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ रही है। सबसे ज्यादा डाउनलोड के मामले में दुनिया के टॉप-20 मोबाइल ऐप में शामिल है। इस प्लेटफॉर्म के साथ 13 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अपने देश में जुड़े हैं। इस ऐप की मदद से यूजर्स 20 अलग-अलग भाषाओं में वीडियो कंटेट क्रिएट कर सकते हैं और उसे अपलोड कर सकते हैं। यूजर्स को कंटेंट क्रिएट करने के दौरान गाने की वेरायटी मिल जाती है।