Credit Cards

चिंगारी ऐप ने क्रिएटर्स और यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया प्लान, कमाई करने का मिला मौका

Chingari: कंपनी ने तीन सब्सक्रिप्श प्लान लॉन्च किए हैं। जिसमें से डेली प्लान की कीमत 20 रुपये, वीकली प्लान की कीमत 100 रुपये और मंथली प्लान की कीमत 300 रुपये है

अपडेटेड Nov 22, 2022 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
चिंगारी ऐप के जरिए यूजर्स 20 अलग-अलग भाषाओं में वीडियो कंटेट क्रिएट कर सकते हैं और उसे अपलोड कर सकते हैं।

Chingari: शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी (Chingari) ने अपने क्रिएटर्स और यूजर्स के लिए नया कंटेंट मोनेटाइजेशन प्लान (content monetisation plan) का ऐलान किया है। जिसके जरिए यूजर्स और क्रिएटर्स को कमाई करने का मौका मिलेगा। इस नए प्लान के तहत ऐप की ओर से तीन सब्सक्रिप्श प्लान लॉन्च किए हैं। जिसमें से डेली प्लान की कीमत 20 रुपये, वीकली प्लान की कीमत 100 रुपये और मंथली प्लान की कीमत 300 रुपये है। इससे यूजर्स को गारी माइनिंग प्रोग्राम (Gari mining programme) का फायदा मिलेगा और अपनी कमाई में इजाफा कर सकते हैं। क्रिएटर्स और यूजर्स सब्सक्रिप्शन प्लान के दौरान अपनी कमाई अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे।

बता दें कि गारी माइनिंग प्रोग्राम के तहत चिंगारी अपने क्रिएटर्स और यूज़र्स को नेटिव क्रिप्टो टोकन GARI में रिवॉर्ड्स मिलते थे। ये रिवॉर्ड्स यूजर्स को वीडियो देखने, अपलोड करने, लाइक करने या शेयर करने पर दिए जाते थे। इन्हें ट्रेंड करते हुए बाद में क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते थे।

Reliance Jio 15 Rupees Plan: जियो का सबसे सस्ता तगड़ा 15 रुपये का प्लान, देता है 1GB डेटा और ये फायदे

मिलती हैं ये सुविधाएं


मौजूदा प्लान में क्रिप्टो रिवॉर्ड्स का फायदा तो मिलेगा ही। सके साथ ही नए सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ सीधे कमाई कर सकेंगे। इस कमाई को एक्टिव सब्सक्रिप्शन पीरियड के दौरान सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। ऐसे में नए मोनेटाइजेशन प्रोग्राम का फायदा उठाना काफी आसान हो गया है। कंपनी के CEO और को-फाउंडर सुमित घोष (Sumit Ghosh) ने कहा कि कंटेंट मोनेटाईजेशन अभी भी क्रिएटर्स के लिए एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। यह नया सब्सक्रिप्शन प्लान उन्हें अपने कंटेंट से पैसे कमाने में एक बेहतर रास्ता मुहैया कराएगा। देश के छोटे जिलों और कस्बों के माइक्रो और नैनो-इन्फ्लुएंसर कम लागत पर अपने कंटेंट के जरिए अच्छी कमाई कर सकेंगे।

जानिए क्या है चिंगारी ऐप

चिंगारी मोबाइल ऐप को साल 2018 में लॉन्च किया गया था। यह स्वदेशी ऐप है। यहां पर यूजर्स को डांसिंग, सिंगिंग, ट्रांसफॉर्मेशन, इनोवेटिव स्किल से जुड़े कई तरह के वीडियो कंटेंट मिलते हैं। ग्लोबल लेवल पर भी इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ रही है। सबसे ज्यादा डाउनलोड के मामले में दुनिया के टॉप-20 मोबाइल ऐप में शामिल है। इस प्लेटफॉर्म के साथ 13 करोड़ से ज्यादा यूजर्स अपने देश में जुड़े हैं। इस ऐप की मदद से यूजर्स 20 अलग-अलग भाषाओं में वीडियो कंटेट क्रिएट कर सकते हैं और उसे अपलोड कर सकते हैं। यूजर्स को कंटेंट क्रिएट करने के दौरान गाने की वेरायटी मिल जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 22, 2022 9:05 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।