एलॉन मस्क (Elon Musk) ने टेस्ला इंक की सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी को आखिरकार अनवील कर दिया। हालांकि इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई, जिससे कंपनी के शेयर में गिरावट आई। इसकी वजह है कि निवेशकों ने सवाल उठाया है कि टेस्ला अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करेगी। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने गुरुवार देर रात साइबरकैब नामक एक शानदार दो-दरवाजे वाली सेडान के प्रोटोटाइप दिखाए, साथ ही एक वैन कॉन्सेप्ट और टेस्ला के ह्यूमैनॉइड रोबोट का अपडेटेड वर्जन भी दिखाया। मस्क ने कहा कि रोबोटैक्सी की कीमत 30,000 डॉलर से कम हो सकती है। उम्मीद है कि 2026 में इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा।
रोबोटैक्सी में कोई स्टीयरिंग व्हील या पैडल नहीं है। साइबरकैब में ऐसे दरवाजे हैं, जो तितली के पंखों की तरह ऊपर की ओर खुलते हैं। प्रोडक्ट लॉन्च के दौरान यह नहीं बताया गया कि टेस्ला किस तरह से एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस फीचर्स की बिक्री से लेकर पूरी तरह से ऑटोमेटेड व्हीकल तक की छलांग लगाएगी। मस्क के प्रेजेंटेशन में तकनीकी डिटेल्स की कमी थी। साथ ही रेगुलेशन या कंपनी साइबरकैब के अपने फ्लीट का संचालन करेगी या नहीं, जैसे विषयों पर चर्चा नहीं की गई।
शेयर 10 प्रतिशत तक लुढ़के
इस निराशाजनक ईवेंट ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में टेस्ला के शेयरों में 10% तक की गिरावट ला दी। यह दो महीने से अधिक समय में सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट रही। अप्रैल के मध्य से स्टॉक में लगभग 70% का उछाल आया था। टेस्ला की प्रतिस्पर्धी राइड-हेलिंग कंपनियों Uber Technologies Inc. और Lyft Inc. के निवेशक साइबरकैब के डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इन दोनों कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को 11% तक का उछाल आया। Uber का स्टॉक अब तक के हाई पर पहुंच गया।
फुली ऑटोनोमस होने वाली हैं टेस्ला गाड़ियां!
टेस्ला कई सालों से ऐसे फीचर्स बेच रही है, जिन्हें वह फुल सेल्फ-ड्राइविंग या FSD के नाम से बेचती है, लेकिन जिनके लिए लगातार सुपरविजन की जरूरत होती है और जो उसके व्हीकल्स को ऑटोनोमस नहीं बनाते। मस्क ने गुरुवार को कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि अगले साल से टेक्सास और कैलिफोर्निया में मॉडल 3 और मॉडल Y के मालिकों को उन फीचर्स को सुपरवाइज करने की जरूरत नहीं होगी।