Elon Musk vs Jack Dorsey: X पर बैन से Bluesky की चांदी, तीन ही दिन बढ़ गए 10 लाख यूजर्स

Elon Musk vs Jack Dorsey: ट्विटर (अब X) को इसके को-फाउंडर जैक डोर्सी ने शुरू किया था। हालांकि जब एलॉन मस्क ने इसे खरीद लिया तो डोर्सी ने अपनी ही कंपनी छोड़ दी। उन्होंने ब्लू स्काई शुरू की। यह अभी मेनस्ट्रीम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं बन पाई है लेकिन ब्राजील में X पर बैन ने माहौल ही बदल दिया। तीन ही दिन में इसके 10 लाख से अधिक यूजर्स बढ़ गए

अपडेटेड Sep 02, 2024 पर 12:45 PM
Story continues below Advertisement
Elon Musk vs Jack Dorsey: एलॉन मस्क को ब्राजील में जैक डोर्सी से करारी मात मिली है। ब्राजील में X (पूर्व नाम Twitter) ब्लॉक हो गई है और इसका फायदा सीधे ब्लूस्काई (Bluesky) को मिला है।

Elon Musk vs Jack Dorsey: एलॉन मस्क को ब्राजील में जैक डोर्सी से करारी मात मिली है। ब्राजील में X (पूर्व नाम Twitter) ब्लॉक हो गई है और इसका फायदा सीधे ब्लूस्काई (Bluesky) को मिला है। एक्स पर बैन के चलते तीन ही दिन में ब्लूस्काई ने 10 लाख से अधिक नए यूजर्स जोड़े। डीसेंट्रलाइज्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई जैक डोर्सी की कंपनी है जो ट्विटर के को-फाउंडर हैं। X पर ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाया है और वीपीएन के जरिए भी इसे एक्सेस नहीं किया जा सकता है। इसी के चलते X के यूजर्स धड़ाधड़ ब्लूस्काई पर शिफ्ट होने लगे।

तीन ही दिन में 10 लाख यूजर्स बढ़े Bluesky के

एलॉन मस्क की X (पूर्व नाम ट्विटर) के ब्राजील में बैन होने के बाद इसके यूजर्स ताबड़तोड़ ब्लूस्काई पर शिफ्ट होने लगे। ब्लूस्काई ने एक पोस्ट कर कहा है कि ब्राजील ने तो एक्टिविटी का रिकॉर्ड बना दिया। एक और पोस्ट में ब्लूस्काई ने कहा कि सिर्फ तीन दिन में इसके 10 लाख यूजर्स बढ़ गए। ब्राजील में आईफोन ऐप चार्ट पर टॉप फ्री ऐप बन गया। इसे वर्ष 2019 में ट्विटर के प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था और अब यह ब्राजील के यूजर्स के लिए X का अहम विकल्प बन गया है। पब्लिक के लिए यह प्लेटफॉर्म फरवरी 2024 में खुला था और अब इसके 76 लाख से अधिक यूजर्स हैं।


Elon Musk vs Brazil: ब्राजील में बैन क्यों हुआ X?

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एलेग्जेंड्रे डी मोरियस और X के बीच लंबी कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने X पर बैन लगाने का फैसला किया। यह विवाद चुनाव से जुड़ी गलत जानकारियों फैलाने वाले कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक करने के X के इनकार से जुड़ा है। इस विवाद पर X ने अपने कारोबार को ब्राजील में बंद करने के इरादे ऐलान किया था। इस पर कोर्ट ने बैन ही लगा दिया और वीपीएन एक्सेस पर जुर्माना का प्रावधान कर दिया।

Elon Musk vs Brazil: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने X को किया ब्लॉक, वीपीएन से चलाया तो हर दिन लाखों का जुर्माना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।