Elon Musk vs Brazil: ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने X को किया ब्लॉक, वीपीएन से चलाया तो हर दिन लाखों का जुर्माना

Brazil orders to suspend X: एलॉन मस्क और ब्राजील के सुप्रीमकोर्ट के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को ब्राजील में मस्क की स्पेस कंपनी की एक इकाई स्टारलिंक के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। अब सुप्रीम कोर्ट ने X (पूर्व नाम Twitter) को भी ब्लॉक कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मस्क ने फिर ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज और वहां की शासन व्यवस्था पर हमला बोला है

अपडेटेड Aug 31, 2024 पर 10:27 AM
Story continues below Advertisement
Brazil orders to suspend X: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को ब्राजील में झटके पर झटके मिलते जा रहे हैं।

Brazil orders to suspend X: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) को ब्राजील में झटके पर झटके मिलते जा रहे हैं। अभी ब्राजील ने स्टारलिंक (Starlink) के बैंक खातों को ब्लॉक किया था। अब ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट एलॉन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व नाम Twitter) को भी बंद करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने यह आदेश किसी कानूनी प्रतिनिधि को रखने से इनकार पर आया है। इससे एलॉन मस्क और ब्राजील के बीच तनाव और बढ़ेगा। यह पूरा मामला फ्री स्पीच और X के जरिए गलत जानकारियों के प्रसार से जुड़ा है।

कब तक बंद रहेगी Elon Musk की X

ब्राजील के सुप्रीमकोर्ट के जज एलेक्जेंड्रे डी मोरियस (Alexandre de Moraes) ने कहा कि X पर तब तक रोक लगी रहेगी, जब तक यह आदेशों का पालन नहीं कर लेती है। इसके तहत सोशल मीडिया कंपनी को जुर्माने के रूप में 30 करोड़ डॉलर से अधिक चुकाने हैं और साथ ही एक लीगल रिप्रेजेंटेटिव यानी कानूनी प्रतिनिधि भी नियुक्त करना है।


VPN से भी नहीं कनेक्ट हो पाएगा

आमतौर पर जब किसी देश में कोई साइट या ऐप ब्लॉक किया जाता है तो यूजर्स वीपीएन के जरिए इसे एक्सेस करने की कोशिश करते हैं। हालांकि इसे लेकर भी सुप्रीम कोर्ट सख्त है। ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि अगर कोई वीपीएन के जरिए इसे एक्सेस करता है तो हर दिन 50 हजार रीस (reais) यानी 8900 डॉलर (₹7,46,621) रुपये का जुर्माना भरना होगा।

क्या है पूरा मामला?

28 अगस्त को सुप्रीमकोर्ट ने एलॉन मस्क को चेतावनी दी कि जब तक वह लीगल रिप्रेजेंटेटिव नहीं रखते हैं, X ब्लॉक रहेगी। जज ने अपने आदेश में लिखा कि एलॉन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी ब्राजील में कानूनहीनता का माहौल बना रही है, खासतौर से 2024 के स्थानीय चुनावों के दौरान। जज ने कहा कि एलॉन मस्क ने ब्राजील की संप्रभुता और न्यायपालिका की पूरी तरह से अवहेलना की और खुद को हर देश के कानूनों से ऊपर दिखाया।

ब्राजील में सस्पेंड होने से पहले ही X ने इसकी आशंका जता दी थी। कंपनी का कहना है कि उसने कोर्ट में अपना बचाव करने की कोशिश की लेकिन जज डी मोरियस ने ब्राजील में उसके कानूनी प्रतिनिधि को जेल की धमकी दी। यहां तक कि जब उसने इस्तीफा दे दिया, तो उसके सभी बैंक खाते फ्रीज कर दिए। कंपनी का कहना है कि जज के सुप्रीम कोर्ट में सहयोगी या तो उनके खिलाफ खड़ा होने के लिए तैयार नहीं हैं या सक्षम नहीं हैं। यूजर्स को ब्लॉक करने में हिचकिचाहत के चलते एलॉन मस्क की कंपनी और जज डी मोरियस के बीच टकराव बढ़ रहा है

एलोन मस्क ने जज के आदेश के कुछ ही मिनट बाद जज पर हमला किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फ्री स्पीच लोकतंत्र की नींव है और ब्राजीलियाई जज इसे राजनीतिक उद्देश्यों के लिए खत्म कर रहे हैं। एलॉन मस्क ने आगे कहा कि ब्राजील में दमनकारी शासन इतनी डरपोक है कि लोग सच्चाई जान सकें, वे किसी भी प्रयास करने वाले को दिवालिया कर देंगे। इसी विवाद के चलते ही शुक्रवार 30 अगस्त को ब्राजील में स्टारलिंक के बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है जो मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स की एक इकाई है।

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को नहीं मिला सर्टिफिकेट! एक्ट्रेस का आरोप- सेंसर बोर्ड को मिल रही हैं धमकियां

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 31, 2024 10:16 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।