कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को नहीं मिला सर्टिफिकेट! एक्ट्रेस का आरोप- सेंसर बोर्ड को मिल रही हैं धमकियां

Kangana Ranaut Emergency: वीडियो में एक्टर ने दावा किया कि फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जान से मारने तक की धमकियां मिल रही हैं। वीडियो में कंगना ने कहा, "ऐसी कुछ अफवाहें हैं कि मेरी फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है, लेकिन यह सच नहीं है

अपडेटेड Aug 30, 2024 पर 8:40 PM
Story continues below Advertisement
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को नहीं मिला सर्टिफिकेट!

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने X पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की ओर से मंजूरी नहीं दी गई है। फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से पास किए जाने की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने बयान जारी किया। 'इमरजेंसी' जिसमें कंगना पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री, इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती हुई दिखेंगी, 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

वीडियो में एक्टर ने दावा किया कि फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि जान से मारने तक की धमकियां मिल रही हैं। वीडियो में कंगना ने कहा, "ऐसी कुछ अफवाहें हैं कि मेरी फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है, लेकिन यह सच नहीं है।"


उन्होंने कहा, "वास्तव में, हमारी फिल्म को शुरुआत में मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन सेंसर बोर्ड को धमकियां मिलने के कारण सर्टिफिकेशन रोक दिया गया है। हम पर कुछ सीन को हटाने का दबाव डाला जा रहा है। कहा जा रहा कि इंदिरा गांधी की हत्या न दिखाएं, पंजाब दंगे न दिखाएं और भिंडरावाला को न दिखाएं।"

BJP सांसद ने आगे कहा, "हम फिर क्या दिखाएं, इन सीन के दौरान फिल्म को ब्लैकआउट कर देना चाहिए? यह मेरे लिए बहुत हैरानी की बात है और मुझे इस देश की वर्तमान सोच की स्थिति पर गहरा खेद है।"

तेलंगाना में बैन होगी कंगना की 'इमरजेंसी'?

ये विवाद तब पैदा हुआ, जब कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को तेलंगाना में बैन कर की बात की जा रही है। फिल्म को तेलंगाना में बैन किए जाने की संभावना है, जहां पूर्व IPS अधिकारी तेजदीप कौर मेनन के नेतृत्व में तेलंगाना सिख सोसाइटी के 18 सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने फिल्म में समुदाय को आतंकवादी और राष्ट्र-विरोधी दिखाए जाने का आरोप लगाया है।

सरकारी सलाहकार मोहम्मद अली शब्बीर ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सिख समुदाय के नेताओं को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार कानूनी परामर्श लेने तक कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर रोक लगाने पर विचार करेगी।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने पॉलिटिकल ड्रामा 'इमरजेंसी' का प्रमोशन कर रही हैं। अनुपम खेर अभिनीत यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 30, 2024 8:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।