Gisele Pelicot case: पति बना हैवान, पत्नी को नींद की गोली देकर 90 लोगों से कराया रेप! 9 साल तक होती रही दरिंदगी, ऐसे खुला पूरा मामला

Gisele Pelicot Mass Rape case: डॉमिनिक पेलीको ने करीब 9 साल तक अपनी पत्नी का एक या दो नहीं..करीब 90 अजनबी लोगों से बलात्कार कराया, जिसकी खबर खुद उनकी पत्नी ज़ीज़ेल को भी नहीं थी, क्योंकि घटना के वक्त ज़ीज़ेल हमेशा नशे में रहती थीं। उनका दरिंदा पति उन्हें खाने और पीने की चीजों में नशे की दवाइयां दिया करता था

अपडेटेड Dec 19, 2024 पर 5:42 PM
Story continues below Advertisement
Gisele Pelicot case: पत्नी को नींद की गोली देकर, 80 लोगों से कराया रेप!

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार पर टिका होता है और यह बाहरी खूबसूरती से कहीं ज्यादा गहरा और मजबूत होता है। कुछ सालों पहले तक फ्रांस की ज़ीज़ेल पेलीको का भी यही मानना है था कि वे एक स्ट्रॉन्ग कपल हैं। 72 साल की ज़ीज़ेल पेलीको का एक खुशहाल परिवार था। उनके तीन बच्चें और सात पोते-पोतियां हैं। हर एक आम परिवार की तरह वह अपने पति डॉमिनिक पेलीको के साथ वेकेशन पर भी जाया करती थीं और उनका पति उन्हें बेहद प्यार करता था, लेकिन सिर्फ बाहरी दुनिया की नजर में...असल में वो अंदर से एक ऐसा वहशी दरिंदा था, जिसने न सिर्फ पति-पत्नी के रिश्ते, बल्कि पूरी इंसानियत को तार-तार कर डाला।

डॉमिनिक पेलीको ने करीब 9 साल तक अपनी पत्नी का एक या दो नहीं..करीब 90 अजनबी लोगों से बलात्कार कराया, जिसकी खबर खुद उनकी पत्नी ज़ीज़ेल को भी नहीं थी, क्योंकि घटना के वक्त ज़ीज़ेल हमेशा नशे में रहती थीं। उनका दरिंदा पति उन्हें खाने और पीने की चीजों में नशे की दवाइयां दिया करता था।

पति समेत 50 आरोपी पाए गए दोषी


फ्रांस की अदालत ने गुरुवार को ज़ीज़ेल पेलीको के मास रेप केस में उनके पूर्व पति डॉमिनिक समेत 50 आरोपियों को दोषी पाया। अदालत ने डोमिनिक को 20 साल की सजा सुनाई है। डोमिनिक को सजा होने के बाद ज़ीज़ेल ने बड़े ही आराम से दीवार पर सिर टिका दिया, क्योंकि आज वे अपने जीवन की सबसे मुश्लिक लड़ाई को जीत गईं।

मास रेप के इस पूरे मामले ने न सिर्फ फ्रांस बल्की पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था। 71 साल की ज़ीज़ेल पेलीको यह जानकर टूट गईं कि उनका जीवनसाथी, जिसके साथ उन्होंने जीने-मरने की कसमें खाईं थी, वही उन्हें सालों से नशे की दवा देकर, कई अजनबियों से उनका रेप करा रहा था।

21 साल की उम्र में की थी दोनों ने शादी

ज़ीज़ेल और डोमिनिक की मुलाकात तब हुई, जब वे 19 साल के थे और 21 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली थी। वह डोमिनिक को अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी मानती थीं।

2013 में कपल के साउथ सिटी माज़ान में रिटायर होने के बाद और ज़ीज़ेल अचानक बीमार पड़ गईं- उनका वजन कम होने लगा; उनके बाल झड़ने लगे, उन्हें महसूस हुआ कि वह उनकी याददाशत भी बड़े ही अजीब ढंग से कमजोर होती जा रही है। उन्होंने कहा, वह "टोटल ब्लैकआउट्" हो चुकी थीं।

हैरानी की बात ये है कि इन सब शिकायतों के बाद उनका पति डोमिनिक ही उन्हें डॉक्टर्स के पास लेकर जाता रहा।

लोगों को वेबसाइट के जरिए बुलाता था

ज़ीज़ेल ने कोर्ट को बताया, "मुझे यकीन हो गया था कि मुझे अल्जाइमर या ब्रेन ट्यूमर की शुरुआत हो गई है।" लेकिन मेरे अंदर ऐसे नींद की गोलियों के लक्षण मिले। इन गोलियों को डोमिनिक पीस कर मेरे खाने और पीने की चीजों में मिलाता था।

जांचकर्ताओं का कहना है कि डोमिनिक ने अपनी पत्नी के साथ बलात्कार करने के लिए अजनबियों को अपने घर में बुलाया। AFP के अनुसार, उसने इन लोगों को वेबसाइट- coco.gg के जरिए इनवाइट इनवाइट किया था। ये वेबसाइट अब बंद हो चुकी है। इस वेबसाइट पर डोमिनिक ने अपनी पहचान छुपा कर इन लोगों को इनवाइट किया था।

कुल 50 लोगों पर ज़ीज़ेल पेलीको से रेप का आरोप था। इनमें से एक पत्रकार और एक डीजे के अलावा फायर फाइटर, लॉरी ड्राइवर, सैनिक और सिक्यॉरिटी गार्ड और स्पोर्ट्स कोच भी था।

सितंबर 2024 में इस केस की सुनवाई शुरू हुई थी।

200 से ज्यादा बार हुआ बलात्कार

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, माना जाता है कि 2011 के आसपास से, डोमिनिक ने इस तरह से 200 से ज्यादा बलात्कारों को अंजाम दिया था, जिसमें 90 से ज्यादा पुरुषों को शामिल किया गया था।

वो कथित तौर पर इन लोगों से अपने घर में आने पर कुछ रूल्स फॉलो करवाता था। आम तौर पर, जब डोमिनिक अपनी पत्नी को नशीली दवा देता था, तो वे लोग घर के पास ही रुक कर इंतजार करते थे और जब वह बेहोश हो जाती थीं, तब उनके घर में आते थे।

AP के अनुसार, इस दौरान वह चुपचाप रहेंगे। न कोई डियो या परफ्यूम लगाएंगे और ही स्मोकिंग करेंगे, ताकि तंबाकू के धुएं जैसी गंध न फैले और किसी को कोई शक न हो। साथ ही वह अपने कपड़े रसोई में उतारेंगे और बेडरूम में जाने से पहले अपने हाथ गर्म करने होंगे।

2020 में ऐसे खुला पूरा मामला

इस पूरे मामले का खुलासा साल 2020 में हुआ, जब एक ग्रॉसरी स्टोर के एक सिक्योरिटी गार्ड ने डोमिनिक को कई महिलाओं के स्कर्ट के नीचे फोटो खींचते हुए पकड़ा।

बस यहीं से ये मामला तूल पकड़ गया, पुलिस ने डोमिनिक से जो डिवाइस जब्त किए, उनमें उन्हें लगभग 300 तस्वीरें और वीडियो फुटेज मिले, जिनमें कई सारे मर्द एक बेसुध पड़ी महिला का यौन उत्पीड़न कर रहे थे। बाद पता चला है कि ये महिला कोई और नहीं डोमिनिक की पत्नी ज़ीज़ेल थीं। आगे चल कर कुल 20,000 फोटो, वीडियो मिले।

डोमिनिक ने अपने कंप्यूटर पर उसकी तस्वीरों को एक फोल्डर में रखा था, जिसका नाम था "Abuse"। लेकिन उसके कंप्यूटर में दूसरी महिलाएं भी शामिल थीं।

डॉमिनिक पेलीको को अपनी बेटी केरोलिन और बहू अरॉर और सेलिन की अश्लील तस्वीरें लेने का भी दोषी ठहराया गया है।

शुरुआत में पत्नी ने ही किया पति का बचाव

हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस ने ज़ीजेल को पति की गिरफ्तारी के बाद बुलाया, तो शुरुआत में उन्होंने अपने पति का ही बचाव किया और उसे एक 'अच्छा आदमी' बताया। फिर पुलिस ने उन्हें उसके डिवाइस से मिले वीडियो फुटेज दिखाए, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने कहा, मेरे 50 साल का जीवन एक पल में चकनाचूर हो गया।

ज़ीजेल ये सब देखने और सुनने के बाद पुलिस स्टेशन से निकलीं और अपने पति से तलाक के लिए केस दायर किया। उन्होंने अदालत को बताया कि बाद में टेस्ट से पता चला कि उन्हें मल्टीपल सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन था।

इस पूरे मामले की सुनवाई के दौरान हालांकि, ज़ीजेल ने अपनी पहचान छिपाने से इनकार कर दिया और केस की हियरिंग को पब्लिक के लिए ओपन रखने की मांग की। उनका मानना था इससे कथित दुर्व्यवहार करने वालों को शर्म आनी चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।