'कनाडा राज्य के गवर्नर ट्रूडो' टैरिफ की धमकी के बाद ट्रंप ने फिर ले लिए जस्टिन ट्रूडो के मजे

इसके कुछ हफ्तों बाद ही ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर ट्रूडो पर तंज कसते हुए कॉमेंट किया। ट्रुथ सोशल पर उन्होंने लिखा, “कनाडा के महान राज्य के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ दूसरी रात डिनर करना खुशी की बात थी।" इस तरह ट्रंप ने पुष्टि की कि ट्रूडो के साथ वो जल्द ही दोबारा डिनर करेंगे

अपडेटेड Dec 10, 2024 पर 8:08 PM
Story continues below Advertisement
'कनाडा राज्य के गवर्नर ट्रूडो' टैरिफ की धमकी के बाद ट्रंप ने फिर ले लिए जस्टिन ट्रूडो के मजे

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो को "कनाडा के महान राज्य के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो" कहकर ट्रोल कर दिया। ट्रंप का ये तंज ऐसे समय आया, जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्रूडो से 'कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य' बनाने की सलाह दी थी। ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट में एक डिनर पार्टी के दौरान ट्रूडो को चेतावनी दी थी कि अगर कनाडा और मेक्सिको से बॉर्डर से प्रवासियों और ड्रग्स का फ्लो नहीं रुकेगा, तो अमेरिका कनाडा से आने वाले प्रोडक्ट पर 25% टैरिफ लगाएगा।

इसके कुछ हफ्तों बाद ही ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर ट्रूडो पर तंज कसते हुए कॉमेंट किया। ट्रुथ सोशल पर उन्होंने लिखा, “कनाडा के महान राज्य के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ दूसरी रात डिनर करना खुशी की बात थी।"

ट्रंप ने आगे लिखा, "मैं जल्द ही गवर्नर से दोबारा मिलने की उम्मीद कर रहा हूं, ताकि हम टैरिफ और व्यापार पर अपनी गहन बातचीत जारी रख सकें, जिसके नतीजे वास्तव में सभी के लिए शानदार होंगे! DJT।"


इस तरह ट्रंप ने पुष्टि की कि ट्रूडो के साथ वो जल्द ही दोबारा डिनर करेंगे।

टैरिफ की धमकी पर क्या बोले ट्रूडो?

ट्रंप का तंज ट्रूडो के सोमवार के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिकी "वास्तविकता को समझने लगे हैं कि कनाडा से आने वाली हर चीज पर टैरिफ से जीवन बहुत महंगा हो जाएगा" और कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप उनके साथ आगे बढ़ते हैं, तो वह जवाबी कार्रवाई करेंगे।

हैलिफैक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित एक प्रोग्राम में बोलते हुए, ट्रूडो ने यह भी कहा कि ट्रंप से निपटना पिछली बार की तुलना में "थोड़ा ज्यादा चुनौतीपूर्ण" होगा, क्योंकि ट्रंप की टीम बहुत स्पष्ट विचारों के साथ आ रही है कि वे क्या करना चाहते हैं।

वीकेंड में, ट्रंप NBC के "मीट द प्रेस" के साथ एक इंटरव्यू में थे, जहां नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि वह इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि प्रमुख अमेरिकी विदेशी व्यापार भागीदारों पर उनका वादा किया गया टैरिफ अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए कीमतें नहीं बढ़ाएगा।

एलॉन मस्क ने ट्रंप को जिताने के लिए खर्च कर डाले 21000000000 रुपए!

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 10, 2024 8:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।