अमेरिका के कैलिफोर्निया (California in US) स्थित एक पार्क में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi Statue) की प्रतिमा को अज्ञात अराजक तत्वों ने ना केवल क्षतिग्रस्त किया बल्कि उसे गिरा दिया। इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद देशभर में मौजूद भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय में गुस्सा है। उन लोगों ने इसे हेट क्राइम करार देते हुए अधिकारियों से इसके दोषियों को जल्द पकड़कर सजा देने की मांग की गई है। वहीं, भारत (India) ने कैलिफोर्निया राज्य स्थित डेविस शहर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना की शनिवार को कड़ी निंदा की।
भारत ने इस मुद्दे को अमेरिकी सरकार के समक्ष उठाया है और यह घृणित कृत्य करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि भारत द्वारा उपहार में दी गई इस प्रतिमा को शहर के सेंट्रल पार्क में स्थापित किया गया था और 28 जनवरी को इसे क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई थी। छह फीट ऊंची और लगभग 300 किलो वजन की यह कांस्य मूर्ति उत्तरी कैलिफोर्निया के सिटी ऑफ डेविस (City of Davis in Northern California) के सेंट्रल पार्क में लगी थी। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे इसे नीचे से काटा गया और चेहरे को क्षतिग्रस्त किया गया है।
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, MEA) ने कहा कि भारत सरकार वैश्विक स्तर पर शांति एवं न्याय के प्रतीक के रूप सम्मानित हस्ती के प्रति दुर्भावनापूर्ण एवं घृणित कृत्य की कड़ी निंदा करती है। मंत्रालय ने बताया कि वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने इस मामले को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है और मामले की गंभीरता से जांच कर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना अस्वीकार्य है और उम्मीद जताई है कि दोषियों को यथाशीघ्र न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
बयान के मुताबिक, सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने अलग से इस मामले को डेविस शहर और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष उठाया है, जिन्होंने मामले में जांच शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि डेविस शहर के महापौर ने घटना पर गहरा अफसोस जताया है और सूचित किया कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है। मंत्रालय ने कहा कि स्थानीय भारतीय समुदाय के संगठनों ने भी तोड़फोड़ की इस घटना की निंदा की है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब अमेरिका में महात्मा गांधी प्रतिमा के साथ बदसलूकी हुई है। दिसंबर 2020 में खालिस्तान समर्थकों ने वॉशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के सामने लगी मूर्ति को नुकसान पहुंचाया था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
