भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनसमैन और राइटर विवेक वाधवा ने कहा है कि वे अब कभी टेस्ला की कारों को नहीं खरीदेंगे। विवेक वाधवा खुद को टेस्ला कारों का फैनबॉय बताते रहे हैं। हालांकि अब वे टेस्ला की कारों के सपोर्ट करने के अपने फैसले के बारे में फिर से विचार कर रहे हैं।
हावर्ड और स्टैनफोर्ड से भी जुड़े हुए हैं वाधवा
विवेक वाधवा हावर्ड, स्टैनफोर्ड और कार्नेगी मेलन में शिक्षाविद हैं और इससे पहले कई मौकों पर उन्होंने टेस्ला का खूब सपोर्ट भी किया है। इनसाइडर के साथ अपनी बातचीत में उन्होंने एलॉन मस्क को अपना दोस्त भी बताया है। उन्होंने बताया कि साल 2013 में वे पहली बार मस्क से एक इंटरव्यू के लिए मिले थे। उन्होंने अपने मस्क को मार्स पर अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग के बारे में भी बताया था।
मस्क से प्रभावित रहे हैं वाधवा
वाधवा ने बताया कि वे मस्क से काफी प्रभावित रहे हैं। अपनी बातचीत के दौरान वाधवा ने कई बार मस्क का समर्थन किया और बताया कि टेस्ला के बॉस ने उनकी किताब को भी सपोर्ट किया था। वाधवा ने इनसाइडर को बताया कि मैं मस्क को अपना दोस्त मानता हूं। वह हमारे समय का सबसे बड़ा इनोवेटर है।
टेस्ला की सेल्फ ड्राइविंग कार में है सेफ्टी की दिक्कतें
वाधवा ने कहा कि टेस्ला की सेल्फ ड्राइविंग कार के साथ सेफ्टी रिलेटेड दो घटनाओं के बाद अब वो इसके सपोर्ट करने पर दोबारा से सोच रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे टेस्ला एस मॉडल कारों के पहले खरीदारों में से एक थे लेकिन बाद में नई कार खरीदने के लिए उन्होंने इसे बेच दिया था। वाधवा ने बताया कि कार का समन मोड इस्तेमाल करते वक्त गैरेज में उनकी कार टूट गई थी। वहीं एक बार सड़क पर भी उनकी कार का एक्सीडेट हुआ था।
वाधवा ने कहा वे नहीं खरीदेंगे टेस्ला की कार
वाधवा ने बताया कि उनको केवल कार के FSD से शिकायत है। वे अभी भी टेस्ला की कारों को शानदार मानते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि वे दोबारा इसे नहीं खरीदना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर टेस्ला के FSD को लेकर कोई मुकदमा किया जाता है तो वे भी इसमें शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने 15,000 के रिफंड की भी डिमांड की है। बता दें कि हाल ही में Apple के कोफाउंडर स्टीव वोज्नियाक ने भी टेस्ला और मस्क को ग्राहकों को मिसलीड करने वाला बताया था।