Renault-Nissan भारत में करेंगी 5,300 करोड़ का निवेश, इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत 6 नए मॉडल उतारने की तैयारी

निसान मोटर के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता ने नए निवेश की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों कंपनियां छह नए मॉडल उतारेंगी। इनमें दो इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं। गुप्ता ने कहा कि रेनो-निसान का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 2025 तक कॉर्बन निरपेक्ष (Decarbonize) हो जाएगा

अपडेटेड Feb 13, 2023 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
Renault और जापान की Nissan अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर यानी 5,300 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है।

फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी Renault और जापान की Nissan ने अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर यानी 5,300 करोड़ रुपये निवेश करने का निर्णय लिया है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक एग्रीमेंट किया है। इस नए प्रोजेक्ट के तहत, कार लाइनअप में विस्तार किया जाएगा और इसके साथ ही नए जॉब भी पैदा होंगे। निसान मोटर के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता ने नए निवेश की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों कंपनियां छह नए मॉडल उतारेंगी। इनमें दो इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं।

2025 तक Decarbonize हो जाएगा प्लांट

अभी दोनों कंपनियां यहां से 45 किलोमीटर दूर ओरागदम के चेन्नई कारखाने में चार मॉडलों का उत्पादन करती हैं। गुप्ता ने कहा कि रेनो-निसान का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 2025 तक कॉर्बन निरपेक्ष (Decarbonize) हो जाएगा। यहां सिर्फ रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल होगा।


पैदा होंगे नए जॉब

दोनों कंपनियों ने कहा कि इस निवेश से चेन्नई में रेनॉल्ट निसान टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस सेंटर में 2,000 से अधिक जॉब के अवसर पैदा होंगे। इसके तहत, 2045 तक कारखाने को कार्बन से मुक्त कर दिया जाएगा।

6 नए मॉडल उतारने की तैयारी

छह नए मॉडलों में दोनों कंपनियों से तीन-तीन मॉडल शामिल होंगे। इन सभी को चेन्नई में सामान्य प्लेटफार्मों पर इंजीनियर और निर्मित किए जाएंगे, इनमें चार एसयूवी और दो इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल हैं। कंपनियों ने एक विज्ञप्ति में कहा, "नए मॉडल न केवल भारतीय ग्राहकों के लिए होंगे, बल्कि इससे भारत से निर्यात में भी इजाफा होगा।"

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Feb 13, 2023 4:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।