Pakistan Dream Bazaar Mall Video: भुखमरी और कंगाली की कगार पर खड़ा पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पाकिस्तान के कराची में लोगों ने उद्घाटन वाले दिन ही एक मॉल में लूट कर डाली। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपनिंग डे पर मॉल ने खरीदी में भारी छूट का ऐलान किया था। भारी डिस्काउंट के चलते मॉल के बाहर हजारों की संख्या में लोग इक्ट्ठा हो गए थे। इस दौरान कुछ लोग लाठी और डंडे के साथ मॉल में दाखिल हो गए। इसके बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई। अफरा-तफरी के कारण मॉल में अराजकता और तोड़-फोड़ की स्थिति बन गई। इस बीच लोगों ने मॉल में लूटपाट शुरु कर दी।
कराची (Karachi) के गुलिस्तान -ए-जौहर में खुले इस नए मॉल का नाम 'ड्रीम बाजार (Dream Bazaar)' है। कुछ लोग लाठी और डंडे के साथ मॉल में दाखिल हो गए। इसके बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई। इतना ही नहीं देखते ही देखते मॉल में अराजकता और तोड़-फोड़ की स्थिति बन गई। इस बीच लोगों ने मॉल में लूटपाट करनी शुरु कर दी।
भीड़ ने मॉल में न सिर्फ तोड़-फोड़ की बल्कि सामान को भी उठाकर अपने साल ले गई। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार है जहां पर लोग मॉल से समान निकाल कर ले जा रहे हैं। मॉल के कर्मचारी असहाय होकर लोगों को समान ले जाते हुए सिर्फ देख रहे हैं।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल Ary News के अनुसार, मॉल के खुलने के तुरंत बाद ही उत्सुक खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सैकड़ों लोगों को गुलिस्तान-ए-जौहर में नए खुले मॉल में घुसते, दुकानों में तोड़फोड़ और दुकानों में लूटपाट करते हुए दिखाया गया है।
कर्मचारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। लोग जबरन अंदर घुस आए और दुकानों को नुकसान पहुंचाया। फिर उन्होंने सामान चुरा लिया। कई लोग सामान को बेतहाशा उठाकर बैग में भरते हुए देखे गए।
अफरातफरी के बावजूद, पुलिस मौके से नदारद थी। घटना के बाद, वीडियो में हिंसा के बाद की स्थिति का पता चला। फर्श पर कपड़े और मॉल में कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे। कुछ लोगों ने लूटपाट करते हुए खुद का वीडियो भी बनाया।
इस घटना ने ऑनलाइन एक नए गरमागरम बहस को जन्म दे दिया। कई यूजर्स ने भीड़ द्वारा प्रदर्शित नागरिक नैतिकता की कमी पर आश्चर्य और निराशा व्यक्त की। सोशल मीडिया पर टिप्पणियों ने सवाल उठाया कि लोग इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं।
ड्रीम बाजार में हुई तोड़फोड़ कराची में निवेश के माहौल को लेकर चिंता पैदा करती है। इस मॉल का निर्माण विदेश में रहने वाले एक पाकिस्तानी व्यवसायी ने किया था। स्थानीय निवासियों और सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर नाराजगी जताई।