IC 814 Web Series Row: वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' में वर्ष 1999 में विमान अपहरण की घटना में शामिल आतंकवादियों की वास्तविक पहचान छिपाए जाने को लेकर मचे बवाल के बीच सरकार ने बड़ा एक्शन किया है। IC 814 वेब सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड (Netflix India content head) को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने समन भेजकर तलब किया है। बता दें कि विमान को हाईजैक करने वालों के नामों को लेकर विवाद है। ऑनलाइन आलोचनाओं के बीच सरकार ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली तलब किया है। इस शो ने सोशल मीडिया पर दो अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर हिंदू नाम रखने के आरोप में विवाद खड़ा कर दिया है।
यह वेबसीरीज 1999 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण पर आधारित है। इस घटना में शामिल आतंकवादियों की वास्तविक पहचान छिपाए जाने के आरोप में सोशल मीडिया पर एक तबके द्वारा वेब सीरीज के बहिष्कार की मांग की जा रही है।
इस वेब सीरीज का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। यह सीरीज 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद पांच आतंकवादियों द्वारा एक भारतीय विमान का अपहरण किए जाने की घटना पर आधारित है। यह 29 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के कई यूजर्स ने पोस्ट साझा करते हुए दावा किया कि निर्माताओं ने एक समुदाय विशेष से संबंधित आतंकवादियों के नाम छिपाने के लिए अपहर्ताओं के नाम बदलकर 'शंकर' और 'भोला' कर दिए हैं। उन्होंने हैशटैग बॉयकॉट नेटफ्लिक्स, हैशटैग बॉयकॉट बॉलीवुड और हैशटैग आईसी 814 का इस्तेमाल किया।
इस संबंध में एक यूजर्स ने सिन्हा पर तथ्यों को जानबूझकर विकृत करने का आरोप लगाया। साथ ही वेब सीरीज को दुष्प्रचार कहा। वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "अनुभव सिन्हा ने आईसी 814 अपहर्ताओं के नाम बदलकर शंकर और भोला कर दिए हैं। इस तरह बॉलीवुड ने आतंकवादियों को जीतने दिया।"
सोशल मीडिया पर एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "आईसी 814 आतंकवादियों के नाम अहमद उमर सईद शेख, मसूद अजहर और मुश्ताक अहमद जरगर थे। लेकिन फिल्म में इन्हें शंकर और भोला कर दिया गया है।" उद्योग जगत के प्रमुख कास्टिंग निर्देशक छाबड़ा ने कहा कि आतंकवादी एक-दूसरे को संबोधित करने के लिए फर्जी नामों का इस्तेमाल करते थे।
उन्होंने कहा, "मैं अपहर्ताओं के नामों के बारे में बहुत सारे ट्वीट पढ़ रहा हूं। हमने उचित शोध किया। वे एक-दूसरे को उन नामों (उपनाम या नकली नाम) से पुकारते थे। आप उन्हें जो भी नाम देना चाहें।"
5 आतंकवादियों ने 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से दिल्ली की उड़ान के दौरान आईसी 814 विमान का अपहरण कर लिया था। आतंकवादियों के नाम इब्राहिम अतहर, सनी अहमद काजी, जहूर इब्राहिम, शाहिद अख्तर और सईद शाकिर थे।