Bihar Chunav 2025: RJD ने 10 और नेताओं को किया पार्टी से बाहर, एक सिटिंग विधायक, दो पूर्व विधायक और एक महिला शामिला

Bihar Election 2025: इससे पहले 27 अक्टूबर को 27 नेताओं पर कार्रवाई की गई थी। इस तरह अभी तक कुल 37 RJD नेता बाहर हो चुके हैं। RJD ने बयान जारी कर बताया कि इन नेताओं ने चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियां कीं और आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार किया। कई नेताओं ने स्वतंत्र उम्मीदवारों का खुला समर्थन किया, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 8:20 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Chunav 2025: RJD ने 10 और नेताओं को किया पार्टी से बाहर

बिहार विधानसभा चुनाव (2025) से पहले महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। टिकट बंटवारे के बाद कई नेता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ खड़े हो गए थे। इसी को देखते हुए RJD ने बुधवार (29 अक्टूबर) को बड़ा कदम उठाते हुए 10 बागी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इससे पहले 27 अक्टूबर को 27 नेताओं पर कार्रवाई की गई थी। इस तरह अभी तक कुल 37 RJD नेता बाहर हो चुके हैं।

RJD ने बयान जारी कर बताया कि इन नेताओं ने चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियां कीं और आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार किया। कई नेताओं ने स्वतंत्र उम्मीदवारों का खुला समर्थन किया, जिसके बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

इन 10 नेताओं को किया गया निष्कासित


RJD ने जिन नेताओं को निकाला, उनमें मौजूदा और पूर्व विधायक का नाम शामिल हैं -

  1. फतेह बहादुर सिंह - विधायक, डेहरी
  2. सतीश कुमार - प्रदेश उपाध्यक्ष, नालंदा
  3. मोहम्मद सैयद नौसादुल नवी (पप्पू खां) - बिहार शरीफ
  4. मोहम्मद गुलाम जिलानी वारसी - पूर्व विधायक, कांटी
  5. मोहम्मद रियाजुल हक राजू - पूर्व विधायक, गोपालगंज
  6. अमोद कुमार मंडल - प्रदेश महासचिव, पूर्णिया
  7. वीरेंद्र कुमार शर्मा - सक्रिय सदस्य, सिंहेश्वर
  8. ई. प्रणव प्रकाश - सक्रिय सदस्य, मधेपुरा
  9. जिप्सा आनंद - प्रदेश महासचिव, महिला प्रकोष्ठ व जिला परिषद सदस्य, भोजपुर
  10. राजीव रंजन उर्फ पिंकू - सक्रिय सदस्य, भोजपुर

बिहार चुनाव में टिकट का ऐलान होते ही RJD में असंतोष बढ़ गया था। कई नेता टिकट न मिलने से नाराज़ होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने या विरोधियों को समर्थन देने लगे थे। मधुबन, बाराचट्टी और अन्य सीटों पर नेता खुलेआम प्रदर्शन करते दिखे थे।

बता दें कि निष्कासित नेताओं में कई ऐसे नेता भी शामिल हैं, जो RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' के टिकट पर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। तेज प्रताप यादव पहले ही पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित है। अब उनके समर्थक और करीबी नेताओं पर भी कार्रवाई की जा रही है। इस तरह कुल 37 नेताओं को RJD अब तक बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।

सियासी जानकार मानते हैं कि लगातार हो रही बगावत ने RJD की चिंता बढ़ा दी है। चुनाव के दौरान इतनी बड़ी संख्या में नेताओं का बाहर होना उम्मीदवारों की उम्मीदों पर असर डाल सकता है।

बिहार चुनाव से पहले RJD में जारी उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार कार्रवाई बताती है कि पार्टी बागियों को लेकर सख्त है।

'राहुल गांधी खुद डांस कर रहे थे': पीएम मोदी पर कांग्रेस सांसद के बयान से सियासी उबाल, BJP भड़की

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।