Bihar Elections 2025: 'महागठबंधन वाले भ्रांति फैला रहे हैं'; बिहार सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर बोले अमित शाह

Bihar Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में सीएम नीतीश कुमार के हेल्थ से जुड़े सवाल पर कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर महागठबंधन वाले भ्रांति फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे सभी के बीच जा रहे हैं। लालू एवं राबड़ी जी के हर सवाल का जवाब दे रहे हैं। तो फिर स्वास्थ्य का सवाल कहां है?

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Elections 2025: न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा कि बिहार में हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं

Bihar Elections 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर विपक्ष की तरफ से सवाल उठाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बुधवार (29 अक्टूबर) को 'महागठबंधन' पर तीखा हमला बोला। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीनियर नेता शाह ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में नीतीश के हेल्थ से जुड़े सवाल पर कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर महागठबंधन वाले भ्रांति फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, "जहां तक स्वास्थ्य की बात है, मेरी जानकारी के मुताबिक नीतीश जी हर दिन चार सभाएं कर रहे हैं। वे सभी के बीच जा रहे हैं और लालू एवं राबड़ी जी के हर सवाल का जवाब दे रहे हैं। तो फिर स्वास्थ्य का सवाल कहां है? ये (महागठबंधन वाले) सिर्फ भ्रांति फैला रहे हैं।"

इस दौरान अमित शाह ने यह भी कहा कि बिहार में हम नीतीश जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, "लालू जी की इच्छा है कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बन जाए। और सोनिया जी की इच्छा है कि उनका बेटा प्रधानमंत्री बन जाए। मैं दोनों से कहना चाहता हूं, बिहार और दिल्ली, दोनों जगह खाली नहीं हैं। दिल्ली में मोदी जी हैं और बिहार में नीतीश जी हैं... दोनों जगह कोई जगह नहीं है। और बिहार में हम नीतीश जी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं।"

गृह मंत्री ने बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा, "इस बार हम दो-तिहाई बहुमत से ज्यादा सीटें जीतकर बिहार में सरकार बनाएंगे। मैं देश के दर्शकों को यह भी बताना चाहता हूं कि बिहार में NDA के पक्ष में लहर है, और हमारी सीटों के मार्जिन में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होगी।"


NDA सरकार में हुए काम की दी जानकारी

अमित शाह ने कहा कि 11 सालों में जो डबल इंजन की सरकार चली। उससे पहले जो नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार चली। उसने बिहार में अनेक परिवर्तन किए हैं। उन्होंने कहा, "इन 11 वर्षों में...बिहार के 8 करोड़ 52 लाख गरीबों को प्रतिमाह मुफ्त अनाज मिल रहा है। करीब 87 लाख किसानों को हर साल ₹6,000 की सहायता पीएम किसान के माध्यम से मिल रही है। इस दौरान लगभग 44 लाख लोगों को घर मिल चुके हैं और 33 लाख लोगों को घर आवंटित किए जा चुके हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "करीब 3 करोड़ 53 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड मिला है, जिससे बिहार के गरीबों का हजारों करोड़ रुपये का इलाज मुफ्त हुआ है। जनधन योजना के तहत 6 करोड़ 60 लाख बैंक खाते खुले हैं। 1 करोड़ 60 लाख लोगों को पीने का पानी मिला है और 1 करोड़ 33 लाख घरों में गैस सिलेंडर पहुंच चुका है।"

'महागठबंधन' पर साधा निशाना

अमित शाह ने आगे कहा कि 'महागठबंधन' में कोई मेल नहीं है। यह मजबूरी में बना गठबंधन है। उन्होंने कहा, "कोई रूठकर विदेश जा रहा है, तो कोई रूठकर प्रेस वार्ता में नहीं आ रहा है। सीटों के बंटवारे पर भी झगड़े हुए हैं। अंत तक महागठबंधन एक पूरी लिस्ट भी जारी नहीं कर पाया है। वहीं, हमारे NDA गठबंधन ने पूरी लिस्ट एक साथ घोषित की, कहीं कोई भ्रम नहीं, कोई मतभेद नहीं। हम पांचों पांडवों की तरह एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं।"

इस दौरान शाह ने कहा, "PFI जैसी संस्था, किस धर्म के अनुयायियों ने बनाई है। इस आधार पर चलनी चाहिए? हमारी नीति स्पष्ट है, जो देश के टुकड़े करने की बात करेगा और देश के खिलाफ काम करेगा, चाहे वह कोई भी हो, उस पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और वो जेल की सलाखों के पीछे होगा। इनकी (विपक्ष) राजनीति ही ऐसी है, देश की सुरक्षा में उठाए गए कदमों को हिंदू और मुसलमान से जोड़कर देखते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।"

ये भी पढ़ें- Bihar Chunav: 'बिहार के मतदाता PM मोदी और छठ मैया का अपमान भूलेंगे नहीं' राहुल गांधी के बयान पर अमित शाह का पलटवार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।