कंगना रनौत ने शायद पहली बार अपनी शादी पर खुल कर अपनी बात की। अभिनेता और भाजपा सांसद ने बताया कि कैसे वह अपने आसपास के प्रोपेगेंडा के कारण शादी नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने बड़े ही मजाकिया लहजे में ये भी बताया कि जब पुलिस ने उन्हें समन भेजा था, तो उनका रिश्ता होने वाला था, लेकिन लड़के वाले ये सब देख कर 'भाग गए' थे। उन्हें बताया कि जब भी वह किसी रिश्ते को आगे बढ़ाने की कगार पर होती थीं, तो उन्हें रुकावटों का सामना करना पड़ता था।
'शादी पर मेरे विचार बहुत अच्छे हैं'
एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में, जब एक दर्शक ने शादी के बारे में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की राय जाननी चाही और पूछा कि क्या वह किसी राजनेता या अभिनेता से शादी करना चाहेंगी, तो कंगना ने शरमाते हुए कहा, "क्या कहूं मैं अब इस बारे में? देखिये, मेरी शादी को लेके बहुत अच्छे ख्याल हैं। मुझे लगता है कि हर किसी को एक साथी की जरूरत होती है।"
'एक बार मेरे होने वाले ससुराल वाले भाग गए'
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है बच्चे होना चाहिए, लेकिन अब लोगों ने इतना बदनाम कर रखा है, मेरी शादी नहीं होने देते, मेरे कोर्ट केस इतने आ जाते हैं, जब भी किसी के साथ मेरी बात बननी शुरू होती है, तो पुलिस घर पे आ जाती है, उठे के ले जाती है, समन आ जाता है। एक बार तो होने वाले सास-ससुर भी मेरे घर पे थे और वो समन आ गए, वो भी ये देख कर भाग गए, तो ये भी एक साइड इफेक्ट है।" हालांकि, बाद में उन्होंने कहा, "मजाक कर रही हूं।"
इन दिनों कंगना रनौत और उनकी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' दोनों ही विवादों में चल रही हैं। फिलहाल कंगना की इस नई फिल्म की रिलीज टल गई है, जो 6 सितंबर को होने वाली थी। सेंसर बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण फिल्म की रिलीज को टालना पड़ा है। अब नई रिलीजिंग डेट दी जाएगी।
इस फिल्म में कंगना दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। उनके अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर और दिवंगत सतीश कौशिक प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म उस दौर पर आधारित है जब 1975 में देश में आपातकाल लगाया गया था।