प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख और खालिस्तान समर्थित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी है। पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो-वीडियो मैसेज जारी कर एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) को उड़ाने की धमकी दी है। उसने एयर इंडिया की फ्लाइट को 19 नवंबर को उड़ाने की धमकी दी है। पन्नू ने चेतावनी दी है कि कोई भी सिख समुदाय का यात्री 19 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट से सफर न करें, नहीं तो जान को खतरा हो सकता है। आतंकी ने यह भी चेतावनी दी है कि दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल 19 नवंबर को बंद रहना चाहिए।
बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू कनाडा में स्थित प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का नेता है। शल मीडिया पर कई लोगों द्वारा शेयर किए जा रहे वीडियो में अलगाववादी नेता ने कहा, "हम सिख लोगों से कह रहे हैं कि वे 19 नवंबर से एयर इंडिया से उड़ान न भरें। आपकी जान को खतरा हो सकता है।"
पन्नू ने कहा कि यह वही दिन है जिस दिन पुरुष ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। उसने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्मदिन पर एयर इंडिया की उड़ानों को उड़ाने की योजना है। बता दें कि इंदिरा गांधी की 1984 में खालिस्तानी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
पन्नू वीडियो में कहता है, "हम सिख समुदाय से एयर इंडिया के जरिए यात्रा न करने की अपील करते हैं। 19 नवंबर को वैश्विक नाकाबंदी होगी और हम एयर इंडिया को चलने नहीं देंगे। हम सिख समुदाय से कहते हैं कि वह 19 नवंबर से एयर इंडिया की सेवाओं का उपयोग न करें, क्योंकि यह आपके जीवन के लिए खतरा हो सकता है।"
पन्नू ने कहा कि एयरपोर्ट का नाम बदल दिया जाएगा। उसने कहा, "जब पंजाब आजाद होगा तब इस एयरपोर्ट का नाम शहीद बेअंत उसने ने हिंदू-कनाडाई लोगों से देश छोड़ने की धमकीकिया था। फिलहाल, भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।