डॉ. रुजा इग्नाटोवा (Dr Ruja Ignatova) को दुनिया में 'क्रिप्टोक्वीन' के नाम से जाना जाता है, जिसने कथित तौर दुनिया के अब तक के सबसे बड़े क्रिप्टो स्कैम को अंजाम दिया है। डॉ. रुजा इग्नाटोवा का नाम अब अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) के टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में भी शामिल हो गया है।
FBI ने गुरुवार 30 जून को डॉ. रुजा इग्नाटोवा का नाम अपने टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल करने का ऐलान किया है। एजेंसी ने बताया कि बुल्गारिया में पैदा हुई 42 वर्षीय डॉ. रुजा पर 4 अरब डॉलर (करीब 31 हजार करोड़ रुपये) की धोखाधड़ी कर फरार होने का आरोप है। डॉ. रुजा इग्नाटोवा ने इस घोटाले को अपनी कंपनी 'वनक्वाइन (OneCoin) क्रिप्टोकरेंसी' के जरिए किया था, जिसकी स्थापना उन्होंने 2014 में की थी।
FBI ने डॉ. रुजा इग्नाटोवा के ठिकाने से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी देने वाले को 1 लाख डॉलर (करीब 78 लाख रुपये) का ईनाम देने का ऐलान किया है। बता दें कि डॉ. रुजा इग्नाटोवा साल 2017 से ही फरार हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने उसी समय उनके खिलाफ पहली बार वारंट जारी किया था, लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आ सकी हैं। FBI के 72 सालों के इतिहास में डॉ. रुजा इग्नाटोवा सिर्फ 11वीं महिला है, जो उसकी टॉप टेन मोस्ट-वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल हैं।
कैसे किया दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो-घोटाला?
दुनिया का सबसे कुख्यात घोटाला करने से पहले रुजा इग्नाटोवा ने पहले अपना एक शानदार रिज्यूमे बनाया। इसके मुताबिक उनसे पास ऑक्सफोर्ड से लॉ डिग्री हैं और उन्होंने मैकेन्जी जैसे मल्टीनेशनल कंपनी में कुछ साल काम किया है।
साल 2014 में रुजा इग्नाटोवा ने OneCoin Ltd की स्थापना की और अपनी एक क्रिप्टोकरेंसी 'OneCoin' लॉन्च की और अपनी करेंसी को 'बिटकॉइन किलर (Bitcoin Killer)' कहकर प्रचारित करना शुरू किया। जांचकर्ताओं के मुताबिक, 'क्रिप्टोक्वीन' ने गलत आंकड़ों और डेटा का सहारा लेकर निवेशकों से भारी फंडिंग जुटाई। उस समय क्रिप्टोकरेंसी मार्केट काफी नया था और कई निवेशकों को यह जानकारी नहीं थी कि क्रिप्टोकरेंसी में कैसे और किस आधार पर निवेश किया जाना चाहिए।
उसकी कंपनी पूरी दुनिया में ऑपरेट होती थी और इसके 100 से अधिक देशों में करीब 30 लाख से अधिक निवेशक थे। जांचकर्ताओं को मिले कागजातों के मुताबिक,साल 2014 की चौथी तिमाही से साल 2016 की तीसरी तिमाही के बीच OneCoin की रेवेन्यू 3.35 अरब यूरो रही थी, जबकि इसी दौरान इसके 2.23 अरब यूरो का भारी भरकम मुनाफा दर्ज किया था।
साल 2017 में डा. रुजा इग्नाटोवा अचानक से रातोंरात निवेशकों का अरबों डॉलर रकम लेकर फरार हो गईं और तब से अब तक उन्हें किसी ने नहीं देखा है। रुजा इग्नाटोवा ने जिस सफाई से इस घोटाले को अंजाम दिया है, उसे देखते हुए कुछ विदेशी अखबारों में उन्हें 'इतिहास का सबसे सफल अपराधी' की भी संज्ञा दी गई है।