वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का कहना है कि कोरोना का अगला वेरिएंट क्या होगा, इसे लेकर अनिश्चितता है और यह हमारे लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। WHO के इमजरेंसी प्रोग्राम की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन ने कहा, "हमें अलग तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।" साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल दुनिया में सबसे अधिक केस ओमिक्रोन वेरिएंट के आ रहे हैं और इस वेरिएंट के भी अभी तक कई सब-वेरिएंट सामने आ चुके हैं, जिनमें BA.4, BA.5, BA.2.12.1 आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनसे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती हैं, लेकिन इन उपायों को रणनीतिक तरीके से लागू करने की जरूरत है। वैक्सीन अभी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे प्रभावी हथियार है और इसका दायरा बढ़ाए जाने की जरूरत है।"
कोरोना को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक: WHO चीफ
दुनिया भर में कोरोना से होने वाली मौतों में भी पिछले हफ्ते अच्छी खासी गिरावट देखी गई है। पिछले हफ्ते दुनिया भर में कोरोना से सिर्फ 15 हजार मौतें दर्ज की गई हैं, जो मार्च 2020 से बाद अब तक का सबसे कम आंकड़ा है।
WHO चीफ ने कहा, "यह एक बड़ी राहत है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए।" हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि आंकड़ों में गिरावट के पीछे एक वजह यह भी हो सकती है दुनिया भर में कोरोना वायरस के टेस्ट अब कम हो रहे हैं। टेड्रोस ने कहा, "इसने हमें वायरस के फैलने और नए वेरिएंट बनने के पैटर्न को देखने के लिए अंधा कर दिया है।" उन्होंने कहा, "जब बात खतरनाक वायरस की हो, तो उसे नजरअंदाज करना काफी महंगा हो सकता है।"
टेड्रोस ने कहा, "यह वायरस सिर्फ इससे नहीं खत्म हो जाएगा कि लोगों ने इसकी जांच कराना बंद कर दिया है। यह अभी भी फैल रहा है, यह अभी भी बदल रहा है, और यह अभी भी लोगों की जान ले रहा है।" WHO के एक दूसर अधिकारी ने बताया कि पिछले चार महीनों में दुनिया भर में होने वाले कोविड टेस्ट की संख्या में 70 से 90 प्रतिशत की गिरावट आई है।
देश में बुधवार को कोरोना के 2,927 नए मामले मिले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार 27 अप्रैल को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,927 मामले मिले हैं और 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई है और अब तक 5,23,654 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।