COVID-19 का अगला वेरिएंट होगा और घातक, WHO ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दी चेतावनी

WHO का कहना है कि कोरोना का अगला वेरिएंट क्या होगा, इसे लेकर अनिश्चितता है और यह हमारे लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है

अपडेटेड Apr 28, 2022 पर 1:17 AM
Story continues below Advertisement
WHO चीफ ने कहा कि दुनिया कोरोना टेस्ट की संख्या घटाकर इसके खतरों के प्रति आंख नहीं बंद कर सकती है

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का कहना है कि कोरोना का अगला वेरिएंट क्या होगा, इसे लेकर अनिश्चितता है और यह हमारे लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। WHO के इमजरेंसी प्रोग्राम की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन ने कहा, "हमें अलग तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।" साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल दुनिया में सबसे अधिक केस ओमिक्रोन वेरिएंट के आ रहे हैं और इस वेरिएंट के भी अभी तक कई सब-वेरिएंट सामने आ चुके हैं, जिनमें BA.4, BA.5, BA.2.12.1 आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनसे लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती हैं, लेकिन इन उपायों को रणनीतिक तरीके से लागू करने की जरूरत है। वैक्सीन अभी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे प्रभावी हथियार है और इसका दायरा बढ़ाए जाने की जरूरत है।"

कोरोना को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक: WHO चीफ

इस बीच डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने जोर देकर कर कहा है कोविड टेस्ट में नाटकीय रूप से कमी से दुनिया यह नहीं देख रही पा रही है और कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी हा और इसके खतरनाक म्यूटेशन का खतरा बना हुआ है।


यह भी पढ़ें- Ruchi Soya के शेयरों में लगे पंख, FPO प्राइस से अब तक 72% बढ़ चुकी है कीमत, बाजार में गिरावट का नहीं कोई असर

दुनिया भर में कोरोना से होने वाली मौतों में भी पिछले हफ्ते अच्छी खासी गिरावट देखी गई है। पिछले हफ्ते दुनिया भर में कोरोना से सिर्फ 15 हजार मौतें दर्ज की गई हैं, जो मार्च 2020 से बाद अब तक का सबसे कम आंकड़ा है।

WHO चीफ ने कहा, "यह एक बड़ी राहत है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए।" हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि आंकड़ों में गिरावट के पीछे एक वजह यह भी हो सकती है दुनिया भर में कोरोना वायरस के टेस्ट अब कम हो रहे हैं। टेड्रोस ने कहा, "इसने हमें वायरस के फैलने और नए वेरिएंट बनने के पैटर्न को देखने के लिए अंधा कर दिया है।" उन्होंने कहा, "जब बात खतरनाक वायरस की हो, तो उसे नजरअंदाज करना काफी महंगा हो सकता है।"

टेड्रोस ने कहा, "यह वायरस सिर्फ इससे नहीं खत्म हो जाएगा कि लोगों ने इसकी जांच कराना बंद कर दिया है। यह अभी भी फैल रहा है, यह अभी भी बदल रहा है, और यह अभी भी लोगों की जान ले रहा है।" WHO के एक दूसर अधिकारी ने बताया कि पिछले चार महीनों में दुनिया भर में होने वाले कोविड टेस्ट की संख्या में 70 से 90 प्रतिशत की गिरावट आई है।

देश में बुधवार को कोरोना के 2,927 नए मामले मिले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार 27 अप्रैल को बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,927 मामले मिले हैं और 32 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई है और अब तक 5,23,654 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 27, 2022 7:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।