पिता की मौत से दुखी नर्स ने शुरू किया साइड बिजनेस, ₹3300 के निवेश ने खड़ा कर दिया ₹1.02 करोड़ का एंपायर

अमेरिका के न्यू जर्सी मं 41 वर्षीय एक नर्स ने पिता की मौत के बाद दुख से उबरने के लिए शौक पूरा करना शुरू किया। महज 3330 रुपये के शुरुआती निवेश से शुरू हुआ यह सफर अब 1.02 करोड़ रुपये का आर्थिक संबल बन चुका है और वह भी महज कुछ ही समय में। वॉल्श का कारोबारी सफर मार्च 2021 में शुरू हुआ, जब वह रात 2 बजे जागी और काम के बढ़ते दबाव के कारण बहुत परेशान थी

अपडेटेड Nov 01, 2024 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
एक एंडोस्कोपी नर्स के रूप में कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद ने वॉल्श को परेशान कर दिया था और हाल ही में पिता की मौत ने और तनाव दे दिया था। इन सबसे उबरने के लिए ही उन्होंने साइड में एक कारोबार शुरू किया। (File Photo- Pexels)

अमेरिका के न्यू जर्सी मं 41 वर्षीय एक नर्स ने पिता की मौत के बाद दुख से उबरने के लिए शौक पूरा करना शुरू किया। महज 3330 रुपये के शुरुआती निवेश से शुरू हुआ यह सफर अब 1.02 करोड़ रुपये का आर्थिक संबल बन चुका है और वह भी महज कुछ ही समय में। वॉल्श का कारोबारी सफर मार्च 2021 में शुरू हुआ, जब वह रात 2 बजे जागी और काम के बढ़ते दबाव के कारण बहुत परेशान थी। एक एंडोस्कोपी नर्स के रूप में कम कर रहीं वॉल्श कोरोना से संक्रमित मरीजों की बढ़ती तादाद से परेशान थीं और हाल ही में पिता की मौत ने और तनाव दे दिया था। इन सबसे उबरने के लिए ही उन्होंने साइड में एक कारोबार शुरू किया। अब उनका यही साइड कारोबारी शॉप MegansMenagerie करोड़ों का हो गया है और वित्तीय स्वतंत्रता दी। हालांकि यह शॉप पहले से ही खुली थी, जिसे उन्होंने एक बार फिर स्पीड दी थी।

कैसे की शुरुआत?

कोरोना महामारी के दौरान पूरी दुनिया परेशान थी और अपनों की मौत इस परेशानी को और बढ़ा रही थी। ऐसे समय में वॉल्श ने अपने क्राफ्टिंग के पुराने शौक का रुख किया। उन्होंने अपने पिता की याद में दीवार की सजावट के लिए ऑनलाइन $40 (3,300 रुपये) में सुगंधित यूकेलिप्टस ऑर्डर किया। इसके बाद उनका प्लांट-बेस्ड आर्ट तेजी से प्रचलित हो गया। यह इतना पॉपुलर हुआ कि पिछले साल 2023 में 1,21,400 डॉलर (1.02 करोड़ रुपये) से अधिक की बिक्री हुई। इस साल भी उनका कारोबार शानदार चल रहा है और सितंबर तक की मासिक बिक्री 9800 डॉलर (8.24 लाख रुपये) रही। ऐसा नहीं है कि उन्होंने नर्सिंग का काम छोड़ दिया है लेकिन अब एक हफ्ते में वह नर्सिंग का काम 32 घंटे की बजाय 24 घंटे नर्स का काम करती हैं ताकि 12-14 घंटे वह अपने खुद के बिजनेस को देती हैं। सीएनबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा था कि Etsy की वजह से अब वह फुल टाइम जॉब नहीं कर सकती हैं।


2009 में खुली थी MegansMenagerie

वॉल्श ने MegansMenagerie को 2009 में शुरू किया था। इसमें हाथ से बनी हुई क्रोश स्कॉर्फ्स की बिक्री की जाती थी। इसकी पहली बिक्री $40 का एक कॉवेल-नेक स्कार्फ था। जैसे-जैसे ट्रेंड बदलते गए, उन्होंने डिजाइन में बदलाव किया और लोकप्रिय शेवरॉन पैटर्न पेश किए, जिससे बिक्री बढ़ गई। 2014 में शॉप की बिक्री में गिरावट आई। इसके अलावा ग्रेजुएशन पूरा होने और दूसरे बच्चे के जन्म के साथ दुकान का काम फीका पड़ा। हालांकि कोरोना महामारी के दौरान वॉल्श के शौक ने फिर उबाल मारा। 2021 में उनकी सालाना आय 78,400 डॉलर (65.90 लाख डॉलर) तक पहुंच गई, जो 2022 में और बढ़कर 1,08,300 डॉलर (91.04 लाख रुपये) हो गई। वॉल्श की कारोबारी सफलता ने परिवार की छुट्टियों, स्टूडेंट लोन की किश्तों, उनके पति के 20 हजार डॉलर (16.81 लाख रुपये) के वैवाहिक खर्च को भरने में मदद की। इससे उनके पति को घर पर रहकर तीन बच्चों को पालने में मदद मिली।

Free Public Transport  to Unemployed: नौकरी की तलाश में अब आने-जाने की टेंशन खत्म, इस शहर ने की शानदार शुरुआत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।