Pakistan Train Hijack : पाकिस्तान के बलूचिस्तान से मंगलवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की एक ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया है। हाईजैक किए गए ट्रेन का नाम जफर एक्सप्रेस है। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में 182 यात्रियों को बलूच लिबरेशन आर्मी यानी BLA ने बंधक बनाया हुआ है। वहीं BLA ने ये भी दावा किया है कि अब तक उन्होंने 20 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है।
ट्रेन को हाईजैक करने के बाद बीएलए ने ये चेतावनी भी दी है कि अगर पाकिस्तान की सेना उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे। वहीं अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान आर्मी अब BLA के खिलाफ एयर स्ट्राइक करने जा रही है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, क्वेटा सैन्य एयरपोर्ट और स्थानीय अस्पतालों से 40 एम्बुलेंस और 12 से अधिक हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान में हॉईजैक स्थल के निकट सिबी के लिए रवाना हो चुके हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, बीएलए ने ट्रेन पर सवार 20 सैनिकों को मार दिया है। बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर उनके खिलाफ हो रहे हवाई हमले नहीं रुके तो अगले एक घंटे के भीतर वो सभी बंधकों को मार देंगे। ऐसी भी खबर आ रही है कि कुछ देर पहले बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक ड्रोन को मार गिराया है।
टूटने के कगार पर पाकिस्तान
वहीं बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर हुए हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि, 'पाकिस्तान की सेना और सरकार ने बलूचिस्तान पर नियंत्रण खो दिया है।' एसपी वैद ने पाकिस्तान के मौलाना फजलुर रहमान के बयान का हवाला देते हुए कहा कि बलूचिस्तान के 6-7 जिले पूरी तरह से आतंकियों के कब्जे में हैं, जहां पाकिस्तानी सेना या सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है। ऐसे में यह सब होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। पाकिस्तान टूटने की कगार पर है।'