अशांत दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में रविवार को अर्धसैनिक बलों के काफिले पर बम विस्फोट करने वाले अलगाववादी आतंकवादियों ने हमले का एक वीडियो जारी किया है। 16 मार्च की यह फुटेज X पर एक पत्रकार ने शेयर की, जिसने इसे बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) मीडिया का बताया। वीडियो में वो पल दिखाया गया है, जब अशांत बलूचिस्तान प्रांत के नौश्की जिले में एक बस पर बम विस्फोट किया गया और गाड़ी से बेहद ही घना धुआं निकल रहा था।
वीडियो के दूसरे हिस्से में जली हुई बस का मलबा और हमले के बाद के हालात देखे जा सकते हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख जफर ज़मानानी के अनुसार, विस्फोट वाली जगह पर पास में खड़ी एक और बस को भी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए, जबकि 22 अन्य घायल हो गए।
हालांकि, न्यूज एजेंसी Reuters के अनुसार, हमले की जिम्मेदारी लेने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि हमले में 90 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं।
बाद में पाकिस्तानी अधिकारियों ने हमले में पांच लोगों की मौत का दावा किया।
रॉयटर्स ने नोस्की जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हाशिम मोमंद के हवाले से बताया कि हमले में अर्धसैनिक बल के 30 से ज्यादा सदस्य घायल हो गए।
इससे पहले इसी समूह ने पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस का अपहरण किया था और 30 घंटे से ज्यादा समय तक लोगों को बंधक बनाकर रखा था।
इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बयान में हमले की निंदा की। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब पाकिस्तान अफगानिस्तान की सीमा से लगे इलाकों में बढ़ते सुरक्षा संकट से जूझ रहा है।