BAPS Temple Inauguration: PM मोदी आज अबू धाबी में करेंगे पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, यहां देखिए पूरा कार्यक्रम

PM Modi to Inaugurate BAPS Temple: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात में है। प्रधानमंत्री मोदी आज (14 फरवरी 2024) अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने बीएपीएस मंदिर के निर्माण के लिए जमीन मुहैया कराई है

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 10:43 AM
Story continues below Advertisement
PM Modi to Inaugurate BAPS Temple: पीएम मोदी दुबई के अमीर के साथ बैठक करने के अलावा भारत मार्ट और बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

PM Modi to Inaugurate BAPS Temple: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 फरवरी 2024) अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। वो मंगलवार को यूनाइटेड अरब अमीरात पहुंचे, जहां अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम ने 'अहलान मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान जबरदस्त भाषण दिया और अपनी पिछली यात्राओं को भी याद किया। पीएम मोदी की यात्रा का आज दूसरा दिन है। PM मोदी बुधवार को शाम 5-6 बजे बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

यह अबू धाबी में हिंदू समुदाय को समर्पित पत्थरों से बना पहला मंदिर (Abu Dhabi Hindu Temple) है। पीएम मोदी और बीएपीएस स्वामी ईश्वरचरणदास ने प्रधानमंत्री के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात कर उनको निमंत्रण सौंपा था। जिसे पीएम ने विनम्रतापूर्वक स्वीकार भी किया था। पीएम मोदी आज दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं की सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह भारत मार्ट का भी उद्घाटन करेंगे।

अबू धाबी में पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम (स्थानीय समयानुसार)


08:00 बजे - सेंट रेजिस होटल में विदेश सचिव द्वारा विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा।

10:30-11:20 बजे - दुबई के अमीर के साथ पीएम मोदी वार्ता करेंगे।

11:25 बजे - पीएम मोदी भारत मार्ट का शुभारंभ करेंगे।

11:40 -12:10 बजे - मेडागास्कर के साथ पीएम की द्विपक्षीय वार्ता होगी।

12:20-1240 बजे - विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री का संबोधन।

16:30 - 19:30 बजे - बीएपीएस मंदिर का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे।

20:05 बजे - पीएम मोदी दोहा के लिए रवाना होंगे।

20:30 बजे (दोहा समय) - पीएम मोदी दोहा पहुंचेंगे।

21:45 - 22:45 बजे (दोहा समय) - कतर के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी की बैठक होगी।

UAE में भी UPI सर्विस लॉन्च, पीएम मोदी ने अबू धाबी मंदिर के लिए राष्ट्रपति नाहयान का जताया आभार

बता दें कि बीएपीएस हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से जारी है। इस मंदिर के लिए जमीन संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने दान की है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 14, 2024 8:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।