Credit Cards

PM Modi Ukraine Visit: 'भारत माता की जय' नारों के साथ पीएम मोदी का यूक्रेन में मेगा स्वागत, जेलेंस्की से मुलाकात पर दुनिया की नजर

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिलने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है। इस दौरान वह राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ, रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत करेंगे

अपडेटेड Aug 23, 2024 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Ukraine Visit: राजधानी कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया

PM Narendra Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्धग्रस्त देश यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार (23 अगस्त) को राजधानी कीव पहुंचे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है। इस दौरान वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर बातचीत करेंगे। कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने 'भारत माता की जय' के नारों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी कीव में करीब सात घंटे तक रहेंगे।

पीएम मोदी जेलेंस्की के साथ एकांत में और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन ने हाल ही में रूसी क्षेत्र में आक्रामक सैन्य अभियान चला रखा है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने X पर एक पोस्ट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह एक ऐतिहासिक आधिकारिक यात्रा पर कीव पहुंचे। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है।" प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर लिखा, "आज सुबह कीव पहुंचा। भारतीय समुदाय ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया।"


ट्रेन से पहुंचे कीव

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह भारतीय समुदाय के लोगों का अभिवादन और उनसे बातचीत करते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री पोलैंड से कीव तक 'रेल फोर्स वन' ट्रेन से गए, जिसमें करीब 10 घंटे का समय लगा। पीएम मोदी की दो देशों की यात्रा का यह अंतिम चरण है।

कीव की यात्रा से लगभग छह सप्ताह पहले पीएम मोदी ने रूस की यात्रा की थी। इसमें उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संघर्ष समाप्ति के मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श किया था। पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ वार्ता के बाद पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा था कि यूक्रेन और पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष गहरी चिंता का विषय हैं। शांति बहाल करने के लिए बातचीत तथा कूटनीति ही रास्ता है।

उन्होंने कहा, "भारत का दृढ़ता से यह मानना है कि युद्ध के मैदान में किसी समस्या का हल नहीं निकलता। किसी भी संकट में निर्दोष लोगों की जान जाना पूरी मानवता के लिए बड़ी चुनौती है।" उन्होंने वारसॉ में मीडिया को दिए एक बयान में कहा, "हम शांति और स्थिरता के लिए बातचीत और कूटनीति का समर्थन करते हैं। इसके लिए भारत अपने मित्र देशों के साथ मिलकर हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।"

इससे पहले इटमी में जेलेंस्की से हुई की मुलाकात

पीएम मोदी ने जून में इटली के अपुलिया में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान जेलेंस्की से बातचीत की थी। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से कहा था कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में वह सब कुछ करेगा जो वह कर सकता है। उन्होंने कहा था कि 'बातचीत और कूटनीति' के माध्यम से ही शांति लाई जा सकती है। बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी को कीव आने का निमंत्रण दिया था।

ये भी पढ़ें- Ayodhya News: मुस्लिम महिला ने की PM मोदी-CM योगी की तारीफ, नाराज पति ने पहले जलाया चेहरा, फिर दिया तीन तलाक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।