Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भगवान राम की नगरी में एक मुस्लिम महिला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर उसके पति ने खौफनाक सजा दी। रिपोर्ट के मुताबिक, पति ने पहले अपनी पत्नी को आग के हवाले कर दिया और फिर तीन तलाक देकर तलाक दे दिया। न्यूज 18 के मुताबिक, PM मोदी-CM योगी की तारीफ सुनकर पति को इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी बीवी का चेहरा जला दिया। इसके बाद उसने उसे तीन तलाक भी दे दिया। पीड़िता का कहना है कि उसने ऐसा कोई काम नहीं किया था, जिसके लिए उसे ऐसी दर्दनाक सजा दी गई है।
मूल रूप से बहराइच की रहने वाली महिला की शादी अयोध्या के अरशद से हुई थी। शादी के बाद जब महिला अयोध्या पहुंची तो वहां के बदलते माहौल से प्रभावित होकर उसने सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ कर दी। इससे उसका पति भड़क गया और उसने न सिर्फ उसे जलाया बल्कि तलाक भी दे दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा मोहल्ले की है। पीड़िता अब अयोध्या और बहराइच दोनों जिलों की पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा रही है। लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। आरोप यह भी है कि अरशद ने पीएम मोदी और सीएम योगी के बारे में भी अपमानजनक टिप्पणी भी की।
पीड़िता महिला ने बताया कि वह मूल रूप से गांव की रहने वाली है। शादी के बाद अयोध्या घूमने आई थी, जहां से वह काफी प्रभावित हुई। इसी के चलते उसने अपने पति से सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ की। तारीफ सुनकर पति ने विवाद शुरू कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। सुलह के बाद जब महिला ससुराल लौटी तो उसे तीन तलाक दे दिया गया और उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद वह किसी तरह ससुराल से भागकर अपनी जान बचाई।
बता दें कि एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए भारतीय संसद ने 30 जुलाई, 2019 को ट्रिपल तलाक विधेयक पारित किया। यह विधेयक तत्काल तीन तलाक या "तलाक-ए-बिद्दत" की प्रथा को अपराध घोषित करता है। इसके तहत अब मुस्लिम पुरुष अपनी पत्नी को तीन बार "तलाक" शब्द बोलकर तलाक नहीं दे सकता है। इस विधेयक के पारित होने से भारत में महिलाओं के अधिकारों के लिए एक महत्वपूर्ण जीत हुई, जिसने एक लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे को संबोधित किया।