हाल के महीनों में रूस की मुद्रा रूबल में डॉलर के मुकाबले काफी कमजोरी देखने को मिली है। इस मुद्रा में लगातार दर्ज की की जा रही कमजोरी को रोकने के लिए रूस के केंद्रीय बैंक को हस्तक्षेप करना पड़ा है। हाल तक सरकार इस मामले में दखल नहीं दे रही थी, क्योंकि रूबल में कमजोरी से उसके बजट को मदद मिल रही थी। हालांकि, इस मुद्रा के कमजोर होने से रूस में महंगाई बढ़ने का खतरा पैदा हो गया था, लिहाजा सरकार को आगे आने पड़ा।