DeepSeek : हाल ही में आए चीन के AI मॉडल डीपसीक ने दुनियाभर में तहला मचा दिया है। जहां अमेरिकी कंपनियों ने अरबों डॉलर खर्च करके AI मॉडल तैयार किया है। वहीं चीनी स्टार्टअप ने सिर्फ कुछ लाख डॉलर और कुछ महीनों के वक्त में DeepSeek का R1 मॉडल को तैयार कर दिया। लेकिन, चीनी स्टार्टअप डीपसीक का बिजनेस जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, चीनी सरकार इसकी AI टेक्नोलॉजी पर कड़ी नज़र रख रही है।