Get App

शेल ने चीन में अपना दुनिया का सबसे बड़ा ईवी चार्जिंग स्टेशन खोला

शेल ने बताया है कि शेन्ज़ेन हवाई अड्डे के निकट स्थित इस स्टेशन में 258 चार्जिंग पॉइंट हैं। साथ ही इसमें 300000 किलोवाट-घंटे की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाले सौर पैनल भी लगे हैं। शेल ने ये भी बताया है कि वह वर्तमान में पूरे चीन में संयुक्त उद्यमों या पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के जरिए लगभग 800 ईवी चार्जिंग स्टेशन चला रही है

अपडेटेड Sep 19, 2023 पर 4:13 PM
Story continues below Advertisement
शेल ने बताया है कि शेन्ज़ेन हवाई अड्डे के निकट स्थित इस स्टेशन में 258 चार्जिंग पॉइंट हैं। साथ ही इसमें 300000 किलोवाट-घंटे की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाले सौर पैनल भी लगे हैं

शेल ने बताया है कि उसने चीन के शेन्ज़ेन में दुनिया भर में अपना सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन खोला है। शेल ने आगे बताया है कि शेन्ज़ेन हवाई अड्डे के निकट स्थित इस स्टेशन में 258 चार्जिंग पॉइंट हैं। साथ ही इसमें 300000 किलोवाट-घंटे की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाले सौर पैनल भी लगे हैं। कंपनी केबयान में कहा गया कि यह स्टेशन शेल और चीनी ईवी कंपनी बीवाईडी के बीच एक संयुक्त उद्यम (ज्वाइंट वेंचर) के रूप में काम करेगा। शेल ने ये भी बताया है कि वह वर्तमान में पूरे चीन में संयुक्त उद्यमों या पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के जरिए लगभग 800 ईवी चार्जिंग स्टेशन चला रही है।

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण और इनके कम होते भंडार के कारण पूरी दुनियामें अब कई देश इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अपना रुख कर रहे हैं जिसमें चीन और भारत जैसे देश भी शामिल है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी आम आदमी को होती है। इसीलिए गवर्नमेंट भी यह चाहती है कि आम आदमी की परेशानी कुछ कम हो, साथ ही वातावरण में पेट्रोल और डीजल के कारण जो हानिकारक केमिकल फैलते हैं वह भी कम हो। ऐसे में तमाम देशों की सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर विशेष तौर पर ध्यान दे रही हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशनों की जरूरत बढ़ रही है। इस बढ़ती जरूरत को देखते हुए शेल ने चीन में अपना ये स्टेशन लगाया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2023 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।