Get App

Singapore Airlines ने Bangkok में की इमरजेंसी लैंडिंग, 1 की मौत, 30 घायल

सिंगापुर एयरलाइनस ने बताया कि लंदन-सिंगापुर की एक उड़ान में ‘टर्ब्युलन्स’ की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हो गए हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2024 पर 5:13 PM
Singapore Airlines ने Bangkok में की इमरजेंसी लैंडिंग, 1 की मौत, 30 घायल
फ्लाइट ने इमरजेंसी लैंडिंग की है।

सिंगापुर एयरलाइंस के जरिए एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करने की जानकारी सामने आई है। इस लैंडिंग में एक शख्स की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही कई लोगों की घायल होने की भी जानकारी सामने आई है। फिलहाल लोगों को आवश्यक चिकित्सा सहायता भी मुहैया करवाई जा रही है।

एक शख्स की मौत

सिंगापुर एयरलाइनस ने बताया कि लंदन-सिंगापुर की एक उड़ान में ‘टर्ब्युलन्स’ की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कुछ अन्य घायल हो गए हैं। एयरलाइन ने कहा कि लंदन से आने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान को गंभीर टर्ब्युलन्स के कारण 21 मई को बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जिसमें विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई और घायल होने की सूचना मिली।

कई लोग हुए घायल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें