मशहूर सिंगर लियाम पेन की मौत, होटल की बालकनी से गिरे, फैंस को लगा झटका

Liam Payne Passes Away: पॉप बैंड वन डायरेक्शन से जुड़े रहे मशहूर सिंगर लियाम पेन का निधन हो गया है। उनकी मौत अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हुई है। लियाम पेन 31 साल के थे। लियाम पेन साल 2010 में एक्स फैक्टर टीवी शो में बनाए गए मशहूर बॉयबैंड का भी हिस्सा रहे थे

अपडेटेड Oct 17, 2024 पर 8:50 AM
Story continues below Advertisement
Liam Payne Passes Away: वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य और सिंगर लियाम पेन अब इस दुनिया में नहीं रहे।

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। जिसे जानकर इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। वन डायरेक्शन मेंबर लियाम पेन (Lliam payne) की मौत हो गई है। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। लियाम पेन 31 साल के थे। उनकी मौत होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इमरजेंसी सर्विस को पालेर्मो के पॉश इलाके से एक कॉल किया गया था। जब हम वहां पहुंचे तो हमें लियाम पेन का शव मिला।

पुलिस ने जानकारी दी कि ये हादसा पालेर्मो के कोस्टा रिका स्ट्रीट के एक होटल में हुआ है। ब्यूनस आयर्स की पुलिस के मुताबिक़, घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों की शुरुआती जांच में कहा गया कि लियाम पेन संभवतः नशीली दवाओं और शराब के नशे में थे।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच


लियाम पेन की मौत सभी के लिए एक बड़ा सदमा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्यूनस आयर्स की मेडिकल सर्विस ने लियाम की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया है कि सिंगर अपने होटल के कमरे, कासा सुर पलेर्मो होटल की तीसरी मंजिल से गिर गए। हालांकि अब वहां की पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लियाम पेन के मौत की जानकारी मिलते ही फैंस होटल में आने लगे। बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ जुट गई। ऐसे में पुलिस घटनास्थल की घेराबंदी भी करनी पड़ी। लियाम पेन साल 2010 में एक्स फैक्टर टीवी शो में बनाए गए मशहूर बॉयबैंड का भी हिस्सा रहे थे।

View this post on Instagram

A post shared by Liam Payne (@liampayne)

मौत से पहले शेयर की गर्लफ्रेंड की तस्वीरें

उन्होंने अपने निधन से कुछ घंटों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गर्लफ्रेंड केट कैसिडी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। हैरान वाली बात ये है कि वे काफी समय से शराब की लत और सुसाइडल थॉट्स से परेशान थे। जिसको लेकर सिंगर ने एक बार अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात भी की थी।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने खोली जस्टिन ट्रूडो की पोल, कहा- कनाडा के PMO से संपर्क में था उसका गुट SFJ

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 17, 2024 8:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।