हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। जिसे जानकर इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। वन डायरेक्शन मेंबर लियाम पेन (Lliam payne) की मौत हो गई है। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। लियाम पेन 31 साल के थे। उनकी मौत होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इमरजेंसी सर्विस को पालेर्मो के पॉश इलाके से एक कॉल किया गया था। जब हम वहां पहुंचे तो हमें लियाम पेन का शव मिला।
पुलिस ने जानकारी दी कि ये हादसा पालेर्मो के कोस्टा रिका स्ट्रीट के एक होटल में हुआ है। ब्यूनस आयर्स की पुलिस के मुताबिक़, घटनास्थल पर पुलिस अधिकारियों की शुरुआती जांच में कहा गया कि लियाम पेन संभवतः नशीली दवाओं और शराब के नशे में थे।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
लियाम पेन की मौत सभी के लिए एक बड़ा सदमा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्यूनस आयर्स की मेडिकल सर्विस ने लियाम की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया है कि सिंगर अपने होटल के कमरे, कासा सुर पलेर्मो होटल की तीसरी मंजिल से गिर गए। हालांकि अब वहां की पुलिस ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लियाम पेन के मौत की जानकारी मिलते ही फैंस होटल में आने लगे। बड़ी संख्या में फैंस की भीड़ जुट गई। ऐसे में पुलिस घटनास्थल की घेराबंदी भी करनी पड़ी। लियाम पेन साल 2010 में एक्स फैक्टर टीवी शो में बनाए गए मशहूर बॉयबैंड का भी हिस्सा रहे थे।
मौत से पहले शेयर की गर्लफ्रेंड की तस्वीरें
उन्होंने अपने निधन से कुछ घंटों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गर्लफ्रेंड केट कैसिडी के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। हैरान वाली बात ये है कि वे काफी समय से शराब की लत और सुसाइडल थॉट्स से परेशान थे। जिसको लेकर सिंगर ने एक बार अपने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात भी की थी।