Get App

Sunita Williams Return: अंतरिक्ष में 9 महीने के इंतजार के बाद सुनीता विलियम्स की वापसी तय, जानें पूरा शेड्यूल

Sunita Williams Return: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 9 महीने से ISS में फंसे थे। Crew-10 मिशन के तहत Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट ने 16 मार्च को सफल डॉकिंग की, और वे 19 मार्च को धरती लौटेंगे। NASA और SpaceX की इस मिशन पर डोनाल्ड ट्रंप की नजर थी। मिशन से चार नए एस्ट्रोनॉट ISS पहुंचे

अपडेटेड Mar 16, 2025 पर 11:39 AM
Story continues below Advertisement
Sunita Williams Return: फॉल्कन-9 रॉकेट से Crew Dragaon कैप्शूल को लॉन्च किया गया।

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर के लिए राहत की खबर है। 9 महीने से ISS (इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन) में फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए भेजा गया Crew Dragon स्पेसक्राफ्ट सफलतापूर्वक ISS से जुड़ चुका है। 16 मार्च को डॉकिंग प्रक्रिया पूरी हुई, और अब वे 19 मार्च को धरती पर वापसी करेंगे। 14 मार्च को लॉन्च हुए Crew-10 मिशन ने ISS तक पहुंचकर चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को वहां पहुंचाया और वापसी के लिए रास्ता साफ कर दिया।

सुनीता और विलमोर को सिर्फ एक हफ्ते बाद लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की तकनीकी खराबी के चलते वे 9 महीने तक फंसे रह गए। अब NASA और SpaceX के इस मिशन के जरिए उनकी वापसी संभव हो रही है, और पूरी दुनिया इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रही है।

कैसे हुई Crew-10 की लॉन्चिंग?


14 मार्च को स्पेसएक्स ने Crew-10 मिशन लॉन्च किया था। इस मिशन के तहत फॉल्कन-9 रॉकेट से Crew Dragon कैप्सूल को अंतरिक्ष में भेजा गया। यह मिशन NASA के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत भेजी गई 11वीं क्रू फ्लाइट थी। इस सफल लॉन्चिंग के बाद अब सुनीता विलियम्स की वतन वापसी की उम्मीदें मजबूत हो गई हैं।

क्या होती है डॉकिंग प्रक्रिया?

डॉकिंग वो प्रक्रिया होती है, जिसमें स्पेसक्राफ्ट अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से जुड़ता है। इसके पूरा होते ही अंतरिक्ष यात्री अपने स्पेससूट उतारते हैं और कार्गो को उतारने की तैयारी शुरू होती है। इसके बाद हैच खोलकर ISS में प्रवेश किया जाता है। NASA इस मौके पर Crew-10 के स्वागत समारोह का सीधा प्रसारण भी करेगा।

सुनीता विलियम्स की वापसी पर डोनाल्ड ट्रंप की नजर

सुनीता विलियम्स की वापसी पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने टेस्ला के मालिक एलन मस्क से अनुरोध किया था कि इस मिशन को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को सुरक्षित वापस लाया जा सके।

स्पेसक्राफ्ट में कौन-कौन आया ISS?

इस मिशन के तहत ISS में चार नए एस्ट्रोनॉट पहुंचे हैं—

NASA की कमांडर: ऐनी मैक्कलेन

पायलट: अयर्स

जापान की JAXA एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री: ताकुया ओनिशी

रूस के कोस्मोनॉट: किरिल पेसकोव

ये स्पेसक्राफ्ट वापसी में अटलांटिक महासागर में लैंड कर सकता है।

9 महीने से ISS में फंसी थीं सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले साल 5 जून को ISS गए थे। उन्हें एक हफ्ते बाद लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से वे 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए थे। अब Crew-10 मिशन उनकी वापसी सुनिश्चित करेगा।

US के सबसे बड़े इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर Voice of America के 1300 कर्मचारी भेजे गए छुट्टी पर, ट्रंप का नया आदेश बना वजह

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 16, 2025 11:39 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।