टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने 2021 में 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है। सबसे हैरानी की बात ये है कि इसमें, तालिबान (Taliban) के शीर्ष नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Mullah Abdul Ghani Baradar) की नाम भी है। बरादर, जो अफगानिस्तान (Afghanistan) की नई सरकार के कार्यवाहक उप-प्रधान मंत्री हैं और दोहा डील में भी उन्होंने सबसे अहल रोल अदा किया था। शांति समझौते के दौरान अमेरिका के साथ बातचीत में मुल्ला बरादर ने ही तालिबान का नेतृत्व किया।
बरादर को एक बेहद शांत और गुप्त व्यक्ति माना जाता है, जो शायद ही कभी सार्वजनिक बयान देता है। वह तालिबान के भीतर एक ज्यादा उदारवादी धड़े का प्रतिनिधित्व करते हैं।
फरवरी 2020 में, जब अफगान सुलह के लिए अमेरिकी विशेष प्रतिनिधि जल्मय खलीलजाद ने आधिकारिक तौर पर दोहा में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए, तो बरादर तालिबान के प्रमुख चेहरा थे।
Time मैगजीन ने कहा कि हाल ही में, जिस तालिबान ने अफगानिस्तान में सत्ता हासिल की है, उसकी नींव बरादर ने ही रखी थी। कहा जाता है कि तालिबान के सभी अहम निर्णय बरादर ही ले रहे थे। इसमें पूर्व शासन के सदस्यों को दी जाने वाली माफी, तालिबान का काबुल में बिना किसी खून-खराबे के घुसने का फैसला और विशेष रूप से चीन और पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर बड़े निर्णय शामिल हैं।
साल 2010 में बरादर को देश के सुरक्षा बलों द्वारा पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था और 2018 में रिहा किया गया था, जब अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़ने के प्रयास तेज कर दिए थे।