Video: अमेरिका में Hyundai के प्लांट पर बड़ी रेड, 475 लोग गिरफ्तार, सबसे ज्यादा कोरियन

अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि कई गाड़ियां एलाबेल शहर में बने Hyundai Motor-LG Energy Solution प्लांट की ओर बढ़ रही हैं। उसके बाद फेडरल एजेंटों ने हार्ड हैट और सेफ्टी वेस्ट पहने हुए कर्मचारियों को प्लांट के बाहर लाइन में खड़ा होने के लिए निर्देश दिया गया

अपडेटेड Sep 07, 2025 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
अमेरिका में Hyundai के प्लांट पर बड़ी रेड, 475 लोग गिरफ्तार, सबसे ज्यादा कोरियन

अमेरिका के जॉर्जिया में बन रहे एक Hyundai-LG प्लांट पर एक बड़ी छापेमारी हुई, जिसमें कुल 475 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सबसे ज्यादा दक्षिण कोरिया के नागरिक थे, जिन पर अवैध रूप से काम करने का शक है। अधिकारियों के अनुसार यह अब तक का सबसे बड़ा सिंगल साइट ऑपरेशन था, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब वाशिंगटन और सियोल के बीच इंपोर्टेड सामान पर टैरिफ लगाने को लेकर तनाव बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच 350 अरब डॉलर के निवेश वाले एक व्यापार समझौते की डिटेल को लेकर मतभेद हैं।

शनिवार को अमेरिकी इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में दिखाया गया कि कई गाड़ियां एलाबेल शहर में बने Hyundai Motor-LG Energy Solution प्लांट की ओर बढ़ रही हैं। उसके बाद फेडरल एजेंटों ने हार्ड हैट और सेफ्टी वेस्ट पहने हुए कर्मचारियों को प्लांट के बाहर लाइन में खड़ा होने के लिए निर्देश दिया गया।


यह प्लांट इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बैटरी सप्लाई करने के लिए बनाया जा रहा है। राज्य अधिकारियों ने पहले इसे जॉर्जिया का सबसे बड़ा आर्थिक विकास परियोजना बताया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया कि पीले सेफ्टी वेस्ट पहने कर्मचारियों से एक व्यक्ति, जो HIS (होमलैंड सिक्योरिटी इंस्पेक्शंस) लिखा वेस्ट पहन रखा था, कहते हुए सुना जा सकता है, "हमारे पास पूरे साइट के लिए सर्च वारंट है। निर्माण तुरंत बंद होना चाहिए। साइट पर सभी काम अभी तुरंत रोक दिए जाएं।"

कुछ बंदियों को बस में हाथ ऊपर करके तलाशी लेने और फिर उनके हाथों, टखनों और कमर में बेड़ियां डालने का आदेश दिया गया। कुछ और बंदियों की कलाईयों में प्लास्टिक की पट्टियां बांध दी गईं, जब वे जॉर्जिया की कैदियों को ले जाने वाली बस में चढ़े।

एक मजदूर ने CNN को बताया कि फेडरल एजेंट साइट पर ऐसे पहुंचे, जैसे यह कोई युद्ध क्षेत्र हो। उन्होंने कहा, "उन्होंने सभी को दीवार के पास खड़ा होने के लिए कहा। हम लगभग एक घंटे वहीं खड़े रहे और फिर हमें साइट के एक और हिस्से में ले जाया गया, जहां हमने इंतजार किया। उसके बाद हमें एक और बिल्डिंग में ले जाकर प्रोसेस किया गया।"

कर्मचारियों ने बताया कि एजेंटों ने हर कर्मचारी से सोशल सिक्योरिटी नंबर, जन्मतिथि और दूसरी पहचान संबंधी जानकारी मांगी। जो कर्मचारी कानूनी रूप से अमेरिका में थे, उन्हें एक कागज दिया गया जिस पर लिखा था "clear to depart"। यह कागज कर्मचारियों को प्लांट छोड़ते समय गेट पर तैनात अधिकारियों को दिखाना था।

दक्षिण कोरिया, जो एशिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, एक प्रमुख ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता है और अमेरिका में कई फैक्ट्रियां चलाता है। अमेरिकी बाजार तक पहुंच बनाने और राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ धमकियों से बचने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने अमेरिका में फैक्ट्रियां बनाने में अरबों डॉलर का निवेश किया है।

अटलांटा में होमलैंड सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन के विशेष एजेंट स्टीवन श्रैंक के अनुसार, छापे के दौरान गिरफ्तार किए गए लोग "अवैध रूप से अमेरिका में मौजूद थे" और "गैरकानूनी तरीके से काम कर रहे थे"।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए कुछ लोग अवैध रूप से अमेरिका की सीमा पार करके आए थे, कुछ ऐसे वीजा पर आए थे, जिसमें काम करने की अनुमति नहीं थी, और कुछ ने अपने वर्क वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक अमेरिका में रहकर काम किया।

उन्होंने कहा, "यह अभियान हमें जॉर्जिया और अमेरिका के लोगों के लिए नौकरियों की सुरक्षा, कानून का पालन करने वाले व्यवसायों के लिए समान अवसर, हमारी अर्थव्यवस्था की सुरक्षा और कर्मचारियों को शोषण से बचाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

एक इमिग्रेशन वकील, जो गिरफ्तार किए गए दो कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल दक्षिण कोरिया से वीजा वाइवर प्रोग्राम के तहत अमेरिका आए थे। इस प्रोग्राम के अनुसार, वे पर्यटन या व्यवसाय के लिए 90 दिनों या उससे कम समय के लिए अमेरिका यात्रा कर सकते हैं, और इसके लिए उन्हें वीजा लेने की जरूरत नहीं थी।

जॉर्जिया के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस के अनुसार, कई कर्मचारियों ने साइट से भागने की कोशिश की। इनमें कुछ लोग तो साइट पर स्थित एक सीवेज तालाब में भी दौड़ गए।

कौन होगा अगला फेड चीफ? ट्रंप ने हैसेट, वार्श और वालर को फाइनलिस्ट के तौर पर चुना, तीनों के बारे में जानें

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 07, 2025 2:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।