Credit Cards

Tariff War: ट्रंप ने मेटल्स के आयात पर लगाया 25% टैरिफ, लेकिन एक देश को मिल सकती है राहत

Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एलुमिनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के आदेश पर साइन कर दिए हैं। इसका दुनिया के कई देशों ने काफी विरोध किया है और फ्रांस ने तो चीन पर ही फोकस करने को कहा है। वहीं चीन का कहना है कि ट्रेड वार में किसी की जीत नहीं होती है। हालांकि एक देश को ट्रंप ने राहत देने का भी संकेत दिया है

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 8:01 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के आदेश पर साइन कर दिए हैं। ट्रंप ने इसके बारे में संकेत रविवार को ही दे दिए थे।

Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर टैरिफ के कार्यकारी आदेशों पर साइन कर दिए। इससे अमेरिका के अहम कारोबारी सहयोगियों के साथ इसका कारोबारी तनाव बढ़ गया। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम से कनाडा, मैक्सिको और ब्राजील को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि इन्हें पहले जो छूट और बिना ड्यूटी के अमेरिकी मार्केट में अपना माल भेजने की छूट मिली थी, वह खत्म हो गई। इससे ट्रेड वार के कई मोर्चे पर शुरू होने का खतरा बढ़ गया। उन्होंने ऑटोमोबाइल, दवाइयों और कंप्यूटर चिप्स पर भी भविष्य में शुल्क लगाने का संकेत दिया है। ट्रंप के आदेश पर एल्युमिनियम के आयात पर टैरिफ 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है और स्टील पर भी 25 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है।

Trump Effect: ट्रंप के फैसले पर कैसा है रिस्पांस?

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने ट्रंप के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि पहले जो छूट मिली थी, वह वास्तविक टैरिफ के प्रभाव को कम कर रही थी। व्हाइट हाउस के कारोबारी सलाहकार Peter Navarro ने ट्रंप के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इससे स्टील और एलुमिनियम की अमेरिकी कंपनियों को फायदा पहुंचेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। वहीं दुनिया के कई नेताओं ने ट्रंप के इस फैसले की आलोचना की है।


यूरोपीय आयोग ने ट्रंप के फैसले को अन्यायपूर्ण कहते हुए यूरोपीय कारोबारियों और श्रमिकों के हितों की रक्षा करने की बात कही है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रॉन ने कहा कि इसे लेवल वह ट्रंप से बात करेंगे और अमेरिका को चीन पर फोकस करना चाहिए। ब्रिटेन की स्टील इंडस्ट्री ने इन शुल्कों को 'विनाशकारी झटका' कहा है जबकि कनाडा की स्टील कंपनियों ने 'भारी उथल-पुथल' की चेतावनी दी है। चीन की बात करें तो यह पहले से अमेरिका से ट्रेड वार में उलझा हुआ है। यह अमेरिकी कोयले और एलपीजी (लिक्विफाइड नेचुरल गैस) पर जवाबी टैरिफ का लगा चुका है। हालांकि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता Guo Jiakun का कहना है कि ट्रेड वार में किसी की जीत नहीं होती है।

Tariff War से इस देश को राहत देने का संकेत

ट्रंप ने स्टील और एल्युमिनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के आदेश पर साइन कर दिए हैं। ट्रंप ने इसके बारे में संकेत रविवार को ही दे दिए थे। अब ट्रंप ने इससे जुड़े एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर साइन कर दिए हैं। इससे कनाडा और मैक्सिको के साथ-साथ ब्राजील और दक्षिण कोरिया को करारा झटका लगा है। इन सबके बीच ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया को स्टील पर टैरिफ से राहत देने का संकेत दिया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के साथ अमेरिका का ट्रेड सरप्लस है।

Infosys News: इंफोसिस के इस बदलाव ने छीन लिया कई ट्रेनी का सुकून, करीब 400 को घर जाने का मिला फरमान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।