Trade War Return: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में दूसरी बार एंट्री के कुछ ही घंटे के बाद डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने टैरिफ की स्ट्रैटेजी पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह कनाडा और मैक्सिको पर 1 फरवरी से पहले कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने पर विचार कर सकते हैं। इससे अमेरिका और इसके पड़ोसी देशों के बीच कारोबारी तनाव बढ़ सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये बातें प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कही। इसमें उन्होंने नियमों, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और इमिग्रेशन जैसे विषयों पर कार्यकारी आदेशों की एक सीरीज पेश की।
Trump 2.0: मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ क्यों?
राष्ट्रपति पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 1 फरवरी से पहले वह मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी के टैरिफ पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह इसलिए जरूरी है क्योंकि इन देशों से बड़ी संख्या में विदेशी अमेरिका आ रहे हैं। उन्होंने अमेरिका की उत्तरी सीमा से अवैध तरीके से भी विदेशी की एंट्री को लेकर चिंता जताई और उन्होंने कनाडा को 'वेरी बैड एब्यूजर' भी कहा। ट्रंप के इस ऐलान के बाद मैक्सिकन पेसो और कनाडाई डॉलर धड़ाम से गिर गया। वहीं डॉलर इंडेक्स थोड़ा ऊपर चढ़ गया। ट्रंप ने कहा भी कि टैरिफ काफी प्रभावी है क्योंकि इससे डॉलर को मजबूती मिलती है।
Tariff War: चीन पर भी टैरिफ का जिक्र
ट्रंप ने चीन पर संभावित टैरिफ के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि उनके सत्ता में आने के पहले तक चीन ने अमेरिका का बहुत फायदा उठाया और कभी भी 10 सेंट नहीं दिया लेकिन अमेरिका से बहुत टैरिफ वसूल किया। ट्रंप ने यह तो स्पष्ट नहीं किया कि वह चीन पर अतिरिक्त टैरिफ कब और कैसे लगाएंगे लेकिन उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठकें और कॉल्स होंगी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी आदेश दिया कि यह पता लगाया जाए कि चीन ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान किए गए समझौते का पालन किया या नहीं।
वहीं ट्रंप ने यह धमकी भी दी कि अगर चीन प्रस्तावित टिकटॉक सौदे को मंजूरी नहीं देता, जिसमें अमेरिका को कंपनी का 50% हिस्सा नियंत्रण में देने की बात है, तो वह चीन पर टैरिफ लगाने पर विचार कर सकते हैं। अपने पिछले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने चीनी आयातों पर टैरिफ लगाए थे और बौद्धिक संपदा की चोरी और मुद्रा हेरफेर के आरोपों पर ट्रेड वार शुरू किया था।
Trade War: भारत समेत BRICS देशों की बढ़ेगी आफत!
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ पर विचार करेंगे हालांकि उन्होंने इसके बारे में अधिक स्पष्ट नहीं कहा। डोनाल्ड ट्रंप पहले भी ब्रिक्स ग्रुप को लेकर काफी-कुछ कह चुके हैं लेकिन उनका ध्यान चीन पर अधिक है क्योंकि चीन से अमेरिका का व्यापार घाटा काफी बड़ा है और अमेरिका के मुताबिक चीन के कारोबारी तरीके गलत हैं। ट्रंप ने अमेरिका के पास अधिक तेल का जिक्र करते हुए वेनेजुएला से तेल की खरीदारी रोकने की संभावना जताई। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि वह यूरोपीय संघ के साथ व्यापार घाटे को सही करने के लिए टैरिफ लगाएंगे, या उन्हें अमेरिका से तेल और गैस खरीदने के लिए मजबूर करेंगे।