Credit Cards

तुर्किए में गोला-बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 12 लोगों की मौत, कई घायल

Explosion In Turkey: उत्तर-पश्चिमी तुर्किये में मंगलवार (24 दिसंबर, 2024) को एक विस्फोटक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। तुर्किये के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि घायलो का इलाज चल रहा है

अपडेटेड Dec 24, 2024 पर 5:44 PM
Story continues below Advertisement
Explosion In Turkey: सीएनएन के अनुसार, यह विस्फोट तुर्कीये के बालिकेसिर प्रांत की एक फैक्ट्री में हुआ

Explosion In Turkey: उत्तर-पश्चिमी तुर्किये में गोला-बारूद और विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। बालिकेसिर शहर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू ने BBC को बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह 8:25 बजे (5:25 GMT) कैप्सूल उत्पादन खंड में हुआ। तुर्किये के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। लेकिन अधिकारियों ने तोड़फोड़ की संभावना से इनकार किया है।

घटनास्थल से सामने आए वीडियो में फैक्ट्री से आग का गोला निकलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे इमारत का एक हिस्सा नष्ट हो गया। उसके बाद काले धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है। तुर्किये के सरकारी न्यूज एजेंसी के अनुसार, यह विस्फोट बालिकेसिर प्रांत में स्थित कारखाने के कैप्सूल प्रोडक्शन फैसिलिटी में हुआ।

बालिकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू ने कहा कि विस्फोट से कैप्सूल प्रोडक्शन बिल्डिंग ध्वस्त हो गया तथा आसपास की इमारतों को मामूली क्षति हुई। घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आस-पास के इलाके में स्टील के टूटे हुए हिस्से दिखाई दे रहे हैं।


प्रत्यक्षदर्शियों ने CNN तुर्क को बताया कि विस्फोट से पूरे कोटेली टाउनशिप में कंपन पैदा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल कर्मियों को भेजा गया। साथ ही स्वास्थ्य एवं सुरक्षा इकाइयों को भी इलाके में भेजा गया।

उस्ताओग्लू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "मैं अपने मृतक नागरिकों पर ईश्वर की दया और हमारे घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" न्याय मंत्री यिलमाज टुंक ने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

CNN Turk ने विस्फोट के दौरान फैक्ट्री की इमारत से आग का गोला और धुआं निकलता हुआ दिखाया। बाद में फुटेज में विस्फोट से ध्वस्त हुए ढांचे के मुड़े हुए धातु के ढांचे को दिखाया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 में खोली गई फैक्ट्री में हल्के हथियारों के लिए युद्ध सामग्री का निर्माण किया जाता था। तुर्किये मीडिया ने बालिकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताओग्लू के हवाले से कहा कि उन्होंने विस्फोट के पीछे तोड़फोड़ से इनकार किया है।

ये भी पढ़ें- Ambedkar Row: आंबेडकर को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम में जंग! BJP और कांग्रेस के पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई, देखें वीडियो

स्थानीय अधिकारियों ने बिना विस्तार से बताए "तकनीकी कारणों" की ओर इशारा किया, जबकि विशेषज्ञों ने जांच शुरू कर दी है। विस्फोट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिसमें प्लांट के बाहर कांच और धातु के टुकड़े बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।