Credit Cards

Twitter ने फिर की बड़ी छंटनी, सिंगापुर सहित इन देशों के एम्प्लॉइज रहे निशाने पर

Twitter Layoff : नए मालिक एलॉन मस्क के अधीन ट्विटर ने एक बार फिर से बड़ी छंटनी की है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन संभाल रही ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के साथ ही हेट स्पीच और हैरेसमेंट से जुड़ी यूनिट के कर्मचारी इस बार निशाने पर रहे हैं। ये टीमें पहले से ही कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही हैं

अपडेटेड Jan 08, 2023 पर 8:44 AM
Story continues below Advertisement
Twitter की मिसइन्फोर्मेशन पॉलिसी (misinformation policy), ग्लोबल अपील और स्टेट मीडिया को संभाल रही टीमों के वर्कर्स को भी निकाला गया है

Twitter Layoff : नए मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) के अधीन ट्विटर ने एक बार फिर से बड़ी छंटनी की है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार ग्लोबल कंटेंट मॉडरेशन संभाल रही ट्रस्ट और सेफ्टी टीम के साथ ही हेट स्पीच और हैरेसमेंट से जुड़ी यूनिट के कर्मचारी निशाने पर रहे हैं। ये टीम्स पहले से ही कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही हैं। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। शुक्रवार की रात को हुई इस छंटनी से ट्विटर के डबलिन और सिंगापुर कार्यालयों के दर्जनों वर्कर्स प्रभावित हुए हैं। इनमें उसके कई बड़े एग्जीक्यूटिव शामिल हैं।

ये बड़े एग्जीक्यूटिव कंपनी से बाहर

इसके तहत ट्विटर के एशिया पैसिफिक रीजन के हेड (साइट इंटिग्रिटी) के हेड नूर अजहर बिन अयूब (Nur Azhar Bin Ayob) और सीनियर डायरेक्टर (रेवेन्यू पॉलिसी) Analuisa Dominguez को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अयूब हाल ही में कंपनी से जुड़े थे।


अमीरों के लिए बुरा साल रहा 2022, Elon Musk सहित इन 5 अरबपतियों ने खो दी अपनी आधी संपत्ति

सोशल नेटवर्क की मिसइन्फोर्मेशन पॉलिसी (misinformation policy), ग्लोबल अपील और स्टेट मीडिया को संभाल रही टीमों के वर्कर्स को भी निकाला गया है।

टीमों को कर रही कंसोलिडेट

Twitter के हेड (ट्रस्ट और सेफ्टी) एल्ला इरविन (Ella Irwin) ने टीमों के कई मेंबर्स को निकाले जाने की पुष्टि की, लेकिन इस बात से इनकार किया कि किन देशों से जुड़ी टीमों पर इसका असर पड़ा है। एक ईमेल के जवाब में इरविन ने कहा, एक लीडर (या दो) के अधीन टीमों को कंसोलिडेट करना जरूरी है।

Elon Musk जब पैसे से नहीं खरीद पाए इस 20 साल के लड़के का अकाउंट, तो Twitter खरीदकर कर दिया सस्पेंड

उन्होंने कहा कि ट्विटर ने कंपनी के ऐसे क्षेत्रों के पद खत्म किए हैं, जो अपने समर्थन को उचित ठहराने के लिए पर्याप्त “वॉल्यूम” लाने में नाकाम रहे। हालांकि, उन्होंने कहा कि ट्विटर ने अपने अपील्स डिपार्टमेंट कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई है और कंपनी में रेवेन्यू पॉलिसी का हेड और ट्रस्ट और सेफ्टी के लिए प्लेटफॉर्म के एशिया पैसिफिक रीजन का हेड बना रहेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।