US Fed Rate Cut: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने जनवरी की मीटिंग में प्रमुख ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इन्हें 4.25-4.5 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। फेडरल रिजर्व ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में यह निर्णय लिया। फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि जब तक महंगाई और रोजगार के आंकड़े उचित नहीं हो जाते, तब तक दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। घोषणा के बाद अमेरिकी बाजारों में शुरुआत में बड़ी गिरावट आई, हालांकि, बाद में गिरावट कम हो गई।
फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने का ताजा फैसला अमेरिकी केंद्रीय बैंक के अधिक सतर्क रुख का संकेत है। फेड यह अनुमान लगाना चाहता है कि महंगाई किस दिशा में जा रही है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्या नीतियां अपना सकते हैं।
इस फैसले और पॉवेल के कमेंट्स ने फेड पॉलिसी को ऐसे समय में रोक दिया है, जब अमेरिकी आर्थिक लैंडस्केप स्थिर और बेहद अनिश्चित दोनों ही लग रहा है। मैक्रोइकॉनोमिक फंडामेंटल्स तो हेल्दी दिख रहे हैं लेकिन ट्रंप प्रशासन की तरफ से इमीग्रेशन, टैरिफ, टैक्स और अन्य मामलों पर आने वाले फैसले डिसरप्टिव साबित हो सकते हैं।
'पॉलिसी का रुख बहुत अच्छी तरह से संतुलित'
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉवेल ने कहा कि फेड अधिकारी महंगाई, रोजगार और समग्र आर्थिक गतिविधि पर असर का आकलन करने से पहले यह देखना चाहते हैं कि कौन सी नीतियां लागू की जाती हैं। जब तक डेटा, महंगाई में नए सिरे से गिरावट या नौकरी बाजार के लिए बढ़ते जोखिम नहीं दिखाते, तब तक दरों को और एडजस्ट करने का कोई कारण नहीं है।
पॉलिसी मीट के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पॉवले ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी पॉलिसी का रुख बहुत अच्छी तरह से संतुलित है। बेरोजगारी दर छह महीने से मोटे तौर पर स्थिर रही है... महंगाई की पिछली कुछ रीडिंग ने अधिक सकारात्मक रीडिंग का सुझाव दिया है।"
इससे पहले लगातार 3 बार घटाई थीं दरें
इससे पहले अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2024 में ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार कटौती की थी। यह कटौती 25 बेसिस पॉइंट्स की रही थी। साथ ही 2025 में केवल दो बार ही रेट कट किए जाने का संकेत दिया था। इसके बाद ब्याज दर 4.5%-4.75% से घटकर 4.25%-4.5% की टारगेट रेंज में आ गई। इसके पहले सितंबर 2024 में ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स और नवंबर 2024 में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई थी।