अमेरिकी फेड रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में 75 bps यानी 0.75% का इजाफा किया है। यह पिछले 28 साल की सबसे बड़ी बढ़ोत्तरी है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट बढ़ाकर 1.75% कर दिया है। इंटरेस्ट में इतनी बड़ी बढ़ोत्तरी की वजह है अमेरिका की जबरदस्त महंगाई। वहां महंगाई बढ़कर पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा हो चुकी है।
बुधवार को अमेरिकी फेड रिजर्व का इंटरेस्ट रेट पर फैसला आने से पहले सरकारी बॉन्ड में अच्छी रैली देखने को मिली। अमेरिकी फेड रिजर्व ने 1994 के बाद पहली बार इंटरेस्ट में इतना इजाफा किया है।
फेड रिजर्व के फैसले से डाओ जोंस आधा फीसदी यानी 157 अंक ऊपर 30,508 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं S&P 500 32 अंक यानी 0.9% बढ़कर 3768 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। नैस्डेक कंपोजिट 181 अंक यानी 1.7% तेजी के साथ 11,016 पर ट्रेड कर रहा है।
जुलाई में फिर बढ़ सकते हैं रेट
फेड रिजर्व के चेयरमैन जिरोम पॉवेल ने कहा है कि जुलाई में फिर इंटरेस्ट रेट में 75 bps का इजाफा हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं एकदम पक्का नंबर नहीं बता सकता लेकिन यह 0.5% से 0.75% के बीच रह सकता है।