Credit Cards

US Fed Rate Cut: दरों में कटौती को लेकर कोई जल्दी नहीं, इस कारण अमेरिकी फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा ऐसा

US Fed Rate Cut: टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और इनफ्लेशन के चलते अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती के ऐलान को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 11 फरवरी को कांग्रेस को संबोधित करते हुए यह संकेत अमेरिकी फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने फिर दिया। इससे पहले पिछली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) में भी उन्होंने ऐसा रुझान दिखाया था कि दरों में कटौती को लेकर फिलहाल कोई जल्दबाजी नहीं है

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 9:12 AM
Story continues below Advertisement
अमेरिकी फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी कांग्रेस को अपनी छमाही मॉनीटरी पॉलिसी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी फेड की नीति अब पहले से कहीं कम सख्त है और अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, ऐसे में अपनी नीति में बदलाव करने की जल्दी नहीं है।

US Fed Rate Cut: टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और इनफ्लेशन के चलते अमेरिकी फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती के ऐलान को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 11 फरवरी को कांग्रेस को संबोधित करते हुए यह संकेत अमेरिकी फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने फिर दिया। इससे पहले पिछली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) में भी उन्होंने ऐसा रुझान दिखाया था कि दरों में कटौती को लेकर फिलहाल कोई जल्दबाजी नहीं है। इसके चलते अमेरिकी 10-वर्षीय यील्ड 0.05 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 4.55 फीसदी पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते यह 4.38 फीसदी तक गिर गई थी।

नीतियों में फटाफट बदलाव से महंगाई पर नहीं रहेगा नियंत्रण

जेरोम पॉवेल ने अमेरिकी कांग्रेस को अपनी छमाही मॉनीटरी पॉलिसी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी फेड की नीति अब पहले से कहीं कम सख्त है और अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, ऐसे में अपनी नीति में बदलाव करने की जल्दी नहीं है। उन्होंने कहा कि नीति में बहुत तेजी से या ज्यादा बदलाव लाने से महंगाई पर जो काम हो रहा है, उसमें रुकावट आ सकती है। अमेरिका में महंगाई बढ़ने की दर यानी इनफ्लेशन 2023 के हाई से तेजी से नीचे आई है लेकिन अभी भी यह फेड के 2 फीसदी के टारगेट के ऊपर बनी हुई है।


अमेरिकी फेड दरों में कटौती में इसलिए देरी कर रहा है क्योंकि समय से पहले ऐसा करने पर महंगाई का दबाव बढ़ सकता है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रफ्तार उम्मीद से बेहतर रही है, साथ ही बेरोजगारी भी कम है। ऐसे में फेड की चिंता यह है कि दरों में जल्दीबाजी में कटौती से यह प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है और अस्थिरता पैदा हो सकती है।

कब ढील की है उम्मीद?

पॉवेल का बयान अमेरिकी फेड के नजरिए के हिसाब से है जिसमें अमेरिकी फेड का मानना है कि दरों में कटौती से पहले इस बात के पक्के सबूत मिलने चाहिए कि अमेरिकी इनफ्लेशन लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर अर्थव्यवस्था मजबूत रहती है और महंगाई 2 फीसदी की तरफ स्थायी रूप से नहीं बढ़ती, तो नीति स्थिर रखी जा सकती है। हालांकि अगर लेबर मार्केट चौंकाने वाली स्पीड से एकाएक कमजोर हो जाए या महंगाई उम्मीद से अधिक तेजी से गिर जाए, तो नीतियों में ढील दी जा सकती है। मार्केट का अनुमान है कि सितंबर 2025 तक अमेरिकी फेड ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है।

US Fed Rate Cut: फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, जेरोम पॉवेल बोले- कटौती करने में नहीं होगी कोई जल्दबाजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।