Credit Cards

1 मई 2025 से होंगे ये बदलाव, ATM ट्रांजेक्शन होगा महंगा, होम लोन होगा सस्ता

New Rule 1 May 2025: अप्रैल 2025 कई बड़े फाइनेंशियल बदलाव का महीना रहा है। मई में भी पैसों से जुड़े कई अहम बदलाव होने वाले हैं। एक ओर एटीएम से पैसे निकालना महंगा होगा, वहीं होम लोन धारकों के लिए राहत की खबर है। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग की तैयारी भी मई से शुरू हो जाएगी

अपडेटेड May 01, 2025 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
New Rule 1 May 2025: अप्रैल 2025 कई बड़े फाइनेंशियल बदलाव का महीना रहा है।

New Rule 1 May 2025: अप्रैल 2025 कई बड़े फाइनेंशियल बदलाव का महीना रहा है। मई में भी पैसों से जुड़े कई अहम बदलाव होने वाले हैं। एक ओर एटीएम से पैसे निकालना महंगा होगा, वहीं होम लोन धारकों के लिए राहत की खबर है। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग की तैयारी भी मई से शुरू हो जाएगी।

एटीएम ट्रांजेक्शन चार्ज बढ़े

1 मई 2025 से एटीएम ट्रांजेक्शन महंगे हो जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मंजूरी दी है। इंटरचेंज फीस वह चार्ज है जो एक बैंक दूसरे बैंक को उसके एटीएम का इस्तेमाल करने पर देता है। अब फ्री लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर प्रति ट्रांजेक्शन रुपये 23 तक चार्ज लगेगा, जिसमें टैक्स एक्स्ट्रा होगा। यह चार्ज फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों तरह की ट्रांजेक्शन पर लागू होगा।


HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को जानकारी दी है कि 1 मई से फ्री लिमिट से ज्यादा एटीएम ट्रांजेक्शन पर शुल्क रुपये 21 से बढ़ाकर रुपये 23 किया जाएगा। मेट्रो शहरों में ग्राहकों को HDFC बैंक के एटीएम से 5 और अन्य बैंकों के एटीएम से 3 फ्री ट्रांजेक्शन मिलते हैं। नॉन-मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के एटीएम से 5 फ्री ट्रांजेक्शन मिलते हैं।

नॉन-HDFC एटीएम से ट्रांजेक्शन पर फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों ही ट्रांजेक्शन पर शुल्क लगेगा यदि वह फ्री लिमिट से ज्यादा है। वहीं HDFC के एटीएम पर सिर्फ नकद निकासी (cash withdrawal) पर ही शुल्क लगेगा।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी घोषणा की है कि 9 मई 2025 से अन्य बैंकों के एटीएम से फ्री लिमिट के बाद रुपये 23 प्रति फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन और रुपये 11 प्रति नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन का शुल्क लिया जाएगा, साथ ही GST अलग से लगेगा।

होम लोन सस्ता होने की उम्मीद

9 अप्रैल 2025 को आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की, जो फरवरी के बाद दूसरी बार है। अब रेपो रेट 6.25% से घटकर 6% हो गया है। कई बैंक अपने ग्राहकों को इसका लाभ दे सकते हैं और अपने RLLR (Repo Linked Lending Rate) को घटा सकते हैं। इससे खासकर फ्लोटिंग रेट होम लोन वाले ग्राहकों को राहत मिलेगी क्योंकि उनकी EMI कम हो सकती है। अक्टूबर 2019 के बाद दिए गए सभी नए फ्लोटिंग रेट लोन रेपो रेट से जुड़े होते हैं।

मई में जरूरी टैक्स काम: ITR की तैयारी करें

आयकर रिटर्न (ITR) फाइलिंग का सीजन भी आने ही वाला है, इसलिए मई में डॉक्यूमेंट इकट्ठा करना शुरू कर देना चाहिए। आपको अपने लिए ये डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे। आप इन डॉक्यूमेंट्स को डिजिटल या फिजिकल रूप में रखें। सभी डॉक्यूमेंट्स को अच्छी तरह जांच लें और अगर कोई संदेह हो तो टैक्स सलाहकार से संपर्क करें। फॉर्म 16 जून में मिलने के बाद ITR फाइलिंग शुरू होगी, लेकिन तैयारी अभी से जरूरी है।

Bank Holiday: कल गुरुवार को बंद रहेंगे बैंक, जानिये RBI ने क्यों दी है 1 मई की छुट्टी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।