Bank Account For 10 Years kids: अब 10 साल का बच्चा अपना बैंक अकाउंट स्वयं चला सकता है। अगर आपके घर में कोई बच्चा है जिसकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है, तो अब वह अपना बैंक अकाउंट खुद चला सकेगा। जी हां, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नया फैसला लिया है कि अब बच्चे खुद सेविंग अकाउंट (Savings Account) और फिक्स्ड डिपॉजिट (Term Deposit) अकाउंट खोलने और चलाने के हकदार होंगे। ये नियम बच्चों को जल्दी से पैसों की समझ और जिम्मेदारी सिखाने का अच्छा मौका है। अब बच्चे छोटी उम्र से ही फाइनेंशली स्मार्ट बन सकेंगे।
किसी भी उम्र में अकाउंट खुलवा सकते हैं बच्चे
बच्चों के नाम पर किसी भी उम्र में बैंक अकाउंट खोला जा सकता है, लेकिन तब अकाउंट मां या किसी कानूनी अभिभावक के जरिए चलेगा। RBI ने ये भी साफ किया है कि मां भी बच्चे की अभिभावक बन सकती है।
10 साल के बाद खुद अकाउंट चलाने की आजादी
जिस बच्चे की उम्र 10 साल या उससे ज्यादा है, वो अब खुद भी अकाउंट चला सकता है। हालांकि, हर बैंक अपनी नीति और सुरक्षा के हिसाब से कुछ शर्तें रखेगा जैसे कितने पैसे निकाल सकते हैं, कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी आदि। बैंक को ये बातें बच्चे को पहले से बतानी होंगी।
18 साल के बाद अकाउंट अपडेट होगा
जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा, तो बैंक को फिर से डॉक्यूमेंट और सिग्नेचर लेने होंगे। अगर अकाउंट पहले मां-बाप चला रहे थे, तो बैंक को पैसे का हिसाब भी कन्फर्म करना होगा।
ATM कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा
बैंक अगर चाहें तो बच्चों को ATM कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और चेकबुक जैसी सुविधाएं भी दे सकते हैं, लेकिन ये उनकी नीति पर निर्भर करेगा।
ओवरड्राफ्ट की इजाजत नहीं मिलेगी
बच्चे के खाते में कभी भी उधार (Overdraft) नहीं चलेगा। मतलब जितना पैसा है, उतना ही इस्तेमाल हो सकता है, उससे ज्यादा नहीं।
अकाउंट खोलते वक्त और आगे भी बैंक को बच्चे की पहचान और पते से जुड़े KYC डॉक्यूमेंट्स लेने होंगे।
1 जुलाई 2025 से लागू होंगे नियम
RBI ने सभी बैंकों से कहा है कि वे अपने नियमों में बदलाव कर लें और 1 जुलाई 2025 तक यह लागू कर दें। इसमें सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक सभी शामिल हैं।